आजमगढ़:थाना अहरौला के अंतर्गत चोरी हुआ मोबाइल बरामद, एक अभियुक्त गिरफ्तार

शेयर जरूर कीजिए.
Join Us

आजमगढ़: थाना अहरौला पुलिस ने मोबाइल चोरी के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी हुए मोबाइल के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना का विवरण:
दिनांक 01 सितंबर 2024 को वादी सुरेश कुमार पुत्र स्व. राम निहोर, निवासी फुलवरिया, थाना अहरौला, जनपद आजमगढ़ ने थाने में लिखित तहरीर दी थी। वादी ने बताया कि अज्ञात चोर ने उनके घर से रियलमी कंपनी का मोबाइल चुरा लिया। घटना 31 अगस्त 2024 की रात से 01 सितंबर 2024 के बीच ग्राम फुलवरिया बाजार में हुई थी। इस पर थाना अहरौला में मु.अ.सं. 379/24, धारा 305 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।

गिरफ्तारी का विवरण:
आज दिनांक 12 फरवरी 2025 को उप निरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा व उनकी टीम ने विवेचना के दौरान सुखीपुर अंडरपास के पास से चोरी हुए मोबाइल के साथ अभियुक्त सुनील कुमार (उम्र 30 वर्ष), पुत्र हरिनाथ, निवासी नंदाव, थाना सरायमीर, जनपद आजमगढ़ को गिरफ्तार किया। अभियुक्त को पुलिस ने सुबह करीब 08:00 बजे हिरासत में लिया।

अभियुक्त का चालान:
गिरफ्तार अभियुक्त सुनील कुमार का चालान माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।

पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्रीय लोगों ने सराहना की है और पुलिस की सतर्कता व त्वरित कार्रवाई के लिए धन्यवाद दिया है।

यह भी पढ़ें 


Leave a Comment