आजमगढ़: 13 फरवरी 2025: शिब्ली नेशनल कॉलेज में वॉलीबॉल टीम के चयन हेतु ट्रायल का आयोजन किया गया, जिसमें 50 से अधिक विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज की परंपरा के अनुसार कुरआन की तिलावत से हुई। इसके पश्चात मुख्य अतिथियों का स्वागत फूलों के गुलदस्ते और स्मृति चिन्ह देकर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के मैनेजमेंट के अध्यक्ष डॉ. अबु साद शम्सी ने की।
इस चयन प्रक्रिया में निर्णायक मंडल के रूप में प्रतिष्ठित वॉलीबॉल खिलाड़ी डॉ. अब्दुल कवि, जनाब मोहम्मद रईस, जनाब अफजल हुसैन, और डॉ. शर्फुद्दीन जैसे अनुभवी व्यक्तित्व शामिल थे। कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन डॉ. अबु साद शम्सी, प्राचार्य प्रो. अफसर अली और निर्णायक मंडल के अन्य सदस्यों ने रिबन काटकर किया।
यह आयोजन कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अफसर अली के निर्देशन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। गेम्स एंड स्पोर्ट्स सचिव डॉ. आसिम खान और वॉलीबॉल अध्यक्ष डॉ. मुकर्रम अली ने भी इस प्रक्रिया में अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर नवी हसन ने किया।
इस अवसर पर कॉलेज के वरिष्ठ सदस्य, जिनमें डॉ. जफर इकबाल, चीफ प्रॉक्टर डॉ. एहतशामुल हक़, और टीचिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रो. मोहम्मद खालिद शामिल थे, उपस्थित रहे।
चयनित वॉलीबॉल टीम अब विभिन्न प्रतियोगिताओं में कॉलेज का प्रतिनिधित्व करेगी और खेल के क्षेत्र में कॉलेज की साख को और अधिक मजबूत करेगी।
यह भी पढ़ें –
- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- रक्षाबंधन पर छात्राओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी, दिया स्वच्छता का संदेश
- आजमगढ़:मुबारकपुर की बेटी ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में गौरव।
- “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत गैंगस्टर एक्ट में आरोपी को 6 वर्ष का कारावास, ₹5000 का जुर्माना
