आजमगढ़: थाना अतरौलिया पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित एक अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 30 जनवरी 2025 को तत्कालीन थानाध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार सिंह की लिखित तहरीर पर थाना अतरौलिया में मुकदमा अपराध संख्या 24/25 धारा 2ख(1)/3(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाजविरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत अभियुक्त अंकित सिंह उर्फ गुलशन सिंह पुत्र भारत भूषण सिंह निवासी मीरपुर थाना अतरौलिया तथा संदीप पुत्र रामकेवल निवासी मीरपुर थाना अतरौलिया के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
इस संगठित गिरोह का संचालन अंकित सिंह उर्फ गुलशन सिंह कर रहा था, जो चोरी जैसे संगीन अपराधों को अंजाम देता था।
गिरफ्तारी का विवरण:
आज दिनांक 10 फरवरी 2025 को थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्र मय हमराह टीम द्वारा वांछित अभियुक्त संदीप पुत्र रामकेवल (उम्र 26 वर्ष) को ग्राम मीरपुर से सुबह 4:25 बजे गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने नियमानुसार अभियुक्त को न्यायालय/जेल भेज दिया।

