आजमगढ़, : निदेशक, मुख्यालय महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, उत्तर प्रदेश, लखनऊ और राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, भारत सरकार, नई दिल्ली के निर्देशानुसार आजमगढ़ में बालश्रम उन्मूलन अभियान चलाया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक यातायात (नोडल अधिकारी, थाना एएचटी) के पर्यवेक्षण में यह अभियान संचालित किया गया।
अभियान के तहत कार्रवाई
थाना एन्टी ह्यूमन ट्रैफकिंग (AHT) और श्रम विभाग की संयुक्त टीम ने थाना क्षेत्र अहरौला के कस्बा अहरौला, कस्बा फूलवरियां और माहुल में स्थित विभिन्न प्रतिष्ठानों, मिठाई की दुकानों, ढाबों, रेस्टोरेंट्स, ऑटो मोबाइल की दुकानों और गैराजों में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 10 बाल श्रमिक कार्यरत पाए गए, जिन्हें तत्काल मुक्त कराया गया।

बाल श्रमिकों को परिजनों को सौंपा गया
मौके पर ही बाल श्रमिकों के परिजनों को बुलाकर उन्हें चेतावनी दी गई और बच्चों को उनकी सुपुर्दगी में सौंप दिया गया। साथ ही, संबंधित प्रतिष्ठानों के सेवायोजकों को बालश्रम अधिनियम के उल्लंघन को लेकर श्रम विभाग द्वारा नोटिस जारी की गई।
जनता को किया गया जागरूक
संयुक्त टीम द्वारा दुकानदारों और आम जनता को बालश्रम न कराने के लिए प्रेरित किया गया। सार्वजनिक स्थानों, मिठाई की दुकानों, ढाबों, रेस्टोरेंट्स, ऑटो मोबाइल दुकानों और गैराजों में बालश्रम न कराने से संबंधित पोस्टर चस्पा किए गए। साथ ही, इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर 108, 112, 1090, 1930, 1098, 1076, 181 आदि के बारे में जागरूकता फैलाई गई।

अभियान में शामिल अधिकारी एवं कर्मचारी
- श्री रोहित प्रताप, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, आजमगढ़
- श्री विशाल श्रीवास्तव, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, आजमगढ़
- प्रभारी निरीक्षक अभयराज मिश्रा, थाना एएचटी, आजमगढ़
- उपनिरीक्षक बेचू प्रसाद यादव, थाना एएचटी, आजमगढ़
- कांस्टेबल रोहित मिश्र, थाना एएचटी, आजमगढ़
- कांस्टेबल विनोद कुमार, श्रम विभाग, आजमगढ़
यह अभियान आजमगढ़ में बालश्रम उन्मूलन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रहा। प्रशासन की सख्ती और जनजागरूकता के प्रयासों से भविष्य में बच्चों को जबरन श्रम से मुक्त करने में मदद मिलेगी।
यह भी पढ़ें –
- हत्या की नियत से मारपीट करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार
- आजमगढ़ में वायरल आपत्तिजनक वीडियो पर पुलिस की त्वरित कार्रवाई, अभियुक्त गिरफ्तार
- गैंगस्टर एक्ट में वांछित 02 अभियुक्त गिरफ्तार कन्धरापुर पुलिस की बड़ी सफलता
- आजमगढ़: हत्या के अभियोग में वांछित तीन अभियुक्त गिरफ्तार, चारपाई व मोटरसाइकिल बरामद
- बिलरियागंज पुलिस ने वध हेतु ले जाए जा रहे प्रतिबंधित गोवंश के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार