Azamgarh: के थाना बरदह पुलिस ने चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से चोरी किया गया सामान बरामद किया है, जिसमें इन्वर्टर बैट्री, सौंदर्य प्रसाधन एवं चोरी के मोबाइल की बिक्री से प्राप्त धनराशि शामिल है।
चोरी की घटनाएं:
- मोबाइल छिनैती (16 अगस्त 2024) – ग्राम असवनियाँ निवासी संदीप सरोज की पत्नी पूनम सरोज से अज्ञात चोर मोबाइल छीनकर फरार हो गए थे। इस संबंध में मु0अ0सं0 269/24 धारा 303(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
- विद्यालय में चोरी (21 नवंबर 2024) – ग्राम ठेकमा निवासी प्रमोद कुमार सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि विद्यालय में चोरी की गई, जिसमें गेट, तीन कमरों के ताले तोड़कर इन्वर्टर, बैट्री, कीमती बर्तन, गेहूं, चावल एवं अन्य सामान चोरी किया गया था। इस मामले में मु0अ0सं0 365/24 धारा 331(4)/305 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था।
- दुकान में सेंधमारी (09 दिसंबर 2024) – ग्राम सकरामऊ निवासी पवन विश्वकर्मा की दुकान का पिछला दीवार तोड़कर तेल, साबुन, च्यवनप्राश, दूध, क्रीम, पाउडर सहित ₹12,000 की चोरी की गई थी। इस पर मु0अ0सं0 390/24 धारा 331(4), 305 बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत हुआ था।
गिरफ्तारी एवं बरामदगी:
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना बरदह पुलिस ने बर्रा चौराहे से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त:
- नीरज मिश्रा (पुत्र प्रमोद मिश्रा, निवासी ग्राम किसुनदासपुर, थाना जैतपुर, जिला अम्बेडकर नगर)
- शिवांश तिवारी उर्फ शिवांसू (पुत्र रामकुमार तिवारी, निवासी ग्राम बेहजादपुर, थाना जैतपुर, जनपद अम्बेडकर नगर)
बरामद सामान:
- एक अदद लुमिनश बैट्री (मु0अ0सं0 365/24)
- आवला तेल, ग्लो लवली क्रीम, पोन्ड्स पाउडर व ₹930 (मु0अ0सं0 390/24)
- चोरी के मोबाइल की बिक्री से प्राप्त ₹900 (मु0अ0सं0 269/24)
अपराधियों का आपराधिक इतिहास:
गिरफ्तार दोनों अभियुक्त पहले भी कई चोरी की घटनाओं में शामिल रहे हैं और इनके खिलाफ थाना बरदह में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। थाना बरदह पुलिस की इस सफलता से क्षेत्र में चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद है।
4o