आजमगढ़: पुलिस ने मुख्तार अंसारी गैंग के सहयोगी की अवैध संपत्ति कुर्क की

शेयर जरूर कीजिए.

आजमगढ़ : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बड़ी कार्रवाई की गई। आज दिनांक 06 फरवरी 2025 को जिला मजिस्ट्रेट आजमगढ़ के आदेशानुसार प्रदेश स्तर पर चिह्नित माफिया मुख्तार अंसारी के सहयोगी एवं गैंगस्टर एक्ट से संबंधित अभियुक्त शाहजमा उर्फ नैय्यर (गैंग लीडर 72 डी, HS NO. 67A) की अवैध संपत्ति को 14(1) के तहत कुर्क किया गया।

अवैध संपत्ति का विवरण: अभियुक्त शाहजमा उर्फ नैय्यर द्वारा अपराध जगत से अर्जित धन से खरीदी गई लगभग 28 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति को कुर्क किया गया। यह संपत्ति ग्राम रसौली, तहसील प्रतापगंज, जनपद बाराबंकी में स्थित है, जिसे अभियुक्त ने दिनांक 04 सितंबर 2012 को नारायणा डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड से खरीदा था।

घटना का संक्षिप्त विवरण: अभियुक्त के विरुद्ध थाना बरदह, जनपद आजमगढ़ में वर्ष 1990 से हत्या के प्रयास सहित अन्य गंभीर अपराधों में शामिल होने के आरोप हैं। अभियुक्त शाहजमा उर्फ नैय्यर एवं उसके साथियों पर थाना बरदह में मु0अ0सं0 127/2022 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत मुकदमा पंजीकृत है। विवेचना के दौरान यह पाया गया कि अभियुक्त ने अपराध से अर्जित धन से उक्त संपत्ति खरीदी थी।

जिला मजिस्ट्रेट आजमगढ़ द्वारा 31 जनवरी 2025 को उक्त संपत्ति को कुर्क करने का आदेश जारी किया गया था। इस आदेश के अनुपालन में आज दिनांक 06 फरवरी 2025 को जिलाधिकारी बाराबंकी द्वारा तहसीलदार नवाबगंज को प्रशासक नियुक्त किया गया। इस क्रम में नायब तहसीलदार प्रियंका शुक्ला, थानाध्यक्ष मेंहनाजपुर एवं पुलिस टीम की मौजूदगी में कुर्की की कार्रवाई की गई।

Join Us

अभियुक्त का विवरण:

  • नाम: शाहजमा उर्फ नैय्यर
  • पिता का नाम: रुस्तम अली
  • निवासी: ग्राम मुहम्मदपुर फेटी, थाना बरदह, जनपद आजमगढ़
  • गैंग लीडर कोड: 72D
  • HS NO.: 67A

अपराधिक इतिहास: शाहजमा उर्फ नैय्यर के विरुद्ध आजमगढ़ एवं अन्य जिलों में कुल 24 गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या, हत्या का प्रयास, गुंडा एक्ट, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट, और एससी/एसटी एक्ट के तहत मामले शामिल हैं।

कुर्की की कार्रवाई में शामिल टीम:

  1. नायब तहसीलदार नवाबगंज, जनपद बाराबंकी – प्रियंका शुक्ला
  2. थानाध्यक्ष, थाना मेंहनाजपुर – अमित कुमार मिश्रा, मय पुलिस टीम

आजमगढ़ पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से अपराधियों में दहशत का माहौल है तथा यह प्रशासन की अपराध के खिलाफ सख्ती को दर्शाता है।

यह भी पढ़ें 


Leave a Comment