आजमगढ़:सेटिन क्रेडिट केयर नेटवर्क लिमिटेड में हुए लाखों रुपये के गबन के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
वादी पवन कुमार, उप-क्षेत्रीय प्रबंधक (डीआरएम), सेटिन क्रेडिट केयर नेटवर्क लिमिटेड, ने थाना कोतवाली में दर्ज कराई तहरीर में बताया कि आजमगढ़ सीटी शाखा के कर्मचारियों ने गरीब महिलाओं के लिए समूह ऋण योजना के तहत दी गई धनराशि की किस्तें तो वसूलीं, लेकिन कंपनी के बैंक खाते में जमा नहीं की। ऑडिट रिपोर्ट में सामने आया कि कुल ₹11,36,994 की हेराफेरी की गई। इसमें अबू होजैफा सहित चार कर्मचारियों की संलिप्तता पाई गई।
निरीक्षक रफी आलम ने बताया कि 5 फरवरी 2025 को सूचना के आधार पर टीम ने वांछित अभियुक्त अबू होजैफा पुत्र इम्तेयाज अहमद (निवासी रसूलपुरा, थाना कोतवाली, जनपद मऊ, उम्र 28 वर्ष) को शारदा तिराहे से सिधारी की ओर जाने वाली सड़क पर तमसा नदी पुल के पास से 10:05 बजे गिरफ्तार कर लिया।
अभियुक्त के खिलाफ मु.अ.सं. 577/24 धारा 34, 409, 420, 467, 468, 471, 504, 506 भादवि के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। विवेचना में साक्ष्यों के आधार पर धारा 409 भादवि को जोड़ा गया। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया गया।

कोतवाली पुलिस ने इस गिरफ्तारी को महत्त्वपूर्ण उपलब्धि बताया और कहा कि मामले में अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
यह भी पढ़ें
- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- रक्षाबंधन पर छात्राओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी, दिया स्वच्छता का संदेश
- आजमगढ़:मुबारकपुर की बेटी ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में गौरव।
- “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत गैंगस्टर एक्ट में आरोपी को 6 वर्ष का कारावास, ₹5000 का जुर्माना
