AzamgarhNews:आजमगढ़ जिले के पवई थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव में चुनावी रंजिश को लेकर एक अधेड़ व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पीड़ित की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने पूर्व प्रधान व वर्तमान प्रधान के बेटे सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बाइक से निकले थे घर से, मंदिर के पास मिला शव
मृतक अजय कुमार सिंह की पत्नी सुनीता सिंह के अनुसार, उनके पति बुधवार की शाम बाइक लेकर घर से निकले थे। जब देर रात तक वे वापस नहीं लौटे तो सुनीता ने उन्हें फोन किया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने अपने बेटे शिवा सिंह और भतीजे अंकित सिंह को अजय को ढूंढने के लिए भेजा।
परिवार के लोग देर रात तक गांव में उनकी तलाश करते रहे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसी दौरान गांव के बाहर मंदिर के पास उनका शव पड़ा मिला। सिर में गोली लगने के कारण खून चारों ओर फैला था। बेटे और भतीजे ने तुरंत घर फोन कर इस दर्दनाक घटना की जानकारी दी।

पत्नी ने लगाए हत्या के आरोप
सुनीता सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में ग्राम रामनगर के शिवम सिंह, रमन, ग्राम सलारपुर के वर्तमान प्रधान के बेटे गिरिजा राजभर, पूर्व प्रधान देवेंद्र सिंह उर्फ संजय सिंह व राजेश धूरिया पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि चुनावी रंजिश के चलते उनके पति की हत्या कर दी गई।
पुलिस जांच में जुटी, डॉग स्क्वायड व एसओजी टीम ने संभाली कमान
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी ग्रामीण चिराग जैन, पवई थाना, फूलपुर कोतवाली पुलिस और क्षेत्राधिकारी फूलपुर मौके पर पहुंचे। इसके अलावा एसओजी, सर्विलांस टीम, डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम भी जांच के लिए पहुंची।
फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। इस हत्याकांड से पूरे गांव और मृतक के परिवार में मातम का माहौल है।
यह भी पढ़ें–
- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- रक्षाबंधन पर छात्राओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी, दिया स्वच्छता का संदेश
- आजमगढ़:मुबारकपुर की बेटी ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में गौरव।
- “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत गैंगस्टर एक्ट में आरोपी को 6 वर्ष का कारावास, ₹5000 का जुर्माना