आजमगढ़, 30 जनवरी 2025। महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर आजमगढ़ नागरिक समाज द्वारा रैदोपुर स्थित गांधी प्रतिमा पर संकल्प सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महात्मा गांधी को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए गए और शांति व अहिंसा का संकल्प लिया गया। सभा में महाकुंभ हादसे के मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया। इस आयोजन में साहित्यकारों, कवियों, पत्रकारों, अधिवक्ताओं, युवाओं और किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने भारत में बढ़ती हिंसा और नफरत पर चिंता व्यक्त की और इसे रोकने के लिए गांधीजी के विचारों को सबसे प्रभावी बताया। उन्होंने सत्याग्रह के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि आज़ाद भारत में जब भी आंदोलनों की आवाज़ दबाई जाएगी, गांधीजी की शिक्षाएं जनता के साथ खड़ी रहेंगी। वक्ताओं ने कहा कि भारत की पहचान अहिंसा, प्रेम और भाईचारे से है और हमें नफरत की राजनीति को नकारना होगा।
प्रमुख व्यक्तियों की उपस्थिति: इस संकल्प सभा में साहित्यकार सत्यम प्रजापति, एनएपीएम के राज शेखर, किसान नेता राजीव यादव, शायर आदित्य आज़मी, पूर्वांचल किसान यूनियन महासचिव वीरेंद्र यादव, अधिवक्ता विनोद यादव, कवि राजनाथ यादव, कांग्रेस नेता मंतराज यादव, हीरालाल यादव, अवधेश यादव, वरिष्ठ पत्रकार सुनील कुमार दत्ता, कर्मवीर यादव, नज़म शमीम, श्याम सुंदर मौर्या, नंद लाल यादव, आम आदमी पार्टी के प्रादेशिक अध्यक्ष राजेश यादव, सामाजिक न्याय आंदोलन से राजेंद्र यादव, महेंद्र यादव, शहजाद कमर, अमरजीत यादव, आफताब आलम, प्रदीप यादव, आर्यन प्रजापति, अजमल खान, नीरज यादव, तफसीर आलम और सूफियान खान उपस्थित रहे।
सभा के दौरान वक्ताओं ने महात्मा गांधी के विचारों को आत्मसात करने और अहिंसा को अपने जीवन में अपनाने का आह्वान किया।
