Mon. Dec 23rd, 2024

Azamgarh News :आजमगढ़ पुलिस और एसटीएफ ने 50,000 के इनामी अपराधी समेत दो को किया गिरफ्तार

शेयर जरूर कीजिए.

Azamgarh News :आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में अपराध और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के अभियान के तहत आजमगढ़ पुलिस और एसटीएफ गाजियाबाद ने मिलकर दो वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इन अपराधियों पर 50,000 रुपये का इनाम घोषित था।

घटना का विवरण

थाना कोतवाली क्षेत्र के हीरापट्टी इलाके में 19 फरवरी 2024 को सुभाष चंद्र पांडे की पत्नी विजय लक्ष्मी पांडे से उनके घर के सामने झाड़ू लगाते समय बाइक सवार और पैदल आए अपराधियों ने गले की सोने की चेन और कान की बाली छीन ली थी। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। मामले में कोतवाली पुलिस ने मुकदमा संख्या 103/24, धारा 392 भादवि के तहत मामला दर्ज किया था।

गिरफ्तारी और बरामदगी

संयुक्त टीम ने 2 दिसंबर 2024 को तमसा नदी पुल के पास से दो अभियुक्तों कपिल (28 वर्ष) और विजय कुमार उर्फ धनराज (35 वर्ष) को गिरफ्तार किया। विजय कुमार के पास से एक अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ।

अभियुक्तों का अपराध इतिहास

  1. कपिल पुत्र वेद प्रकाश
    कपिल का लंबा आपराधिक इतिहास है, जिसमें लखनऊ के विभिन्न थानों में दर्ज 15 मामले शामिल हैं। इनमें 392, 411 भादवि और गैंगस्टर एक्ट के मामले प्रमुख हैं।
  2. विजय कुमार उर्फ धनराज पुत्र जनार्दन कुमार
    विजय कुमार पर लखनऊ और आजमगढ़ में 9 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें 392, 411 भादवि और शस्त्र अधिनियम के मामले शामिल हैं।

अभियुक्तों का बयान

पुलिस पूछताछ में कपिल ने स्वीकार किया कि उसने अपने साथी शोभित उर्फ कल्लू गौतम, सुमित रैदास और अन्य के साथ मिलकर महिला से सोने की चेन छीनकर उसे बेच दिया था।

पुलिस टीम

गिरफ्तारी करने वाली टीम में एसटीएफ गाजियाबाद के उप निरीक्षक अक्षय परवीर कुमार त्यागी और उनकी टीम के साथ कोतवाली आजमगढ़ के उप निरीक्षक देवेंद्रनाथ दुबे व अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस की इस कार्यवाही से क्षेत्र में अपराधियों में भय व्याप्त हो गया है।

यह भी पढ़ें

By AKHIL

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *