आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

शेयर जरूर कीजिए.

आजमगढ़ :थाना कंधरापुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने के आरोपी को मुखबिर की सूचना पर सेहदा अंडरपास से गिरफ्तार किया है।

मामला दिनांक 21 मई 2025 का है, जब पीड़िता की मां ने थाना कंधरापुर में तहरीर देते हुए बताया कि नवीन कुमार शर्मा पुत्र बृजेश कुमार, निवासी ग्राम उदयगिड़ि, थाना खैर, जनपद अलीगढ़, वर्तमान पता मोहल्ला भटोनिया, मंगलवाली गली, थाना रिंग रोड, जनपद गाजियाबाद, उनकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है।

इस प्रकरण में थाना कंधरापुर में मु0अ0सं0 150/2025, धारा 137(2)/87/351(2) BNS के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।

आज दिनांक 06 अगस्त 2025 को उपनिरीक्षक लाल सिंह एवं कांस्टेबल अखिलेश कुमार द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए आरोपी नवीन कुमार शर्मा को सेहदा अंडरपास से लगभग सुबह 09:40 बजे गिरफ्तार किया गया।

फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है एवं अन्य अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Join Us

Leave a Comment