आजमगढ़: पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है जहां एक शातिर अपराधी को अवैध चाकू और नकदी समेत गिरफ्तार किया गया है। पकड़ा गया अभियुक्त चोरी और अन्य संगीन धाराओं में पहले से वांछित था।
घटना का विवरण:
दिनांक 21 जून 2025 को वरिष्ठ उपनिरीक्षक रमेश कुमार मय पुलिस टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान बनारस सर्विस रोड पर अंडरपास पुलिया से पहले एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका गया। पूछताछ और तलाशी लेने पर उसके पास से एक अवैध चाकू और चोरी की गई नकदी बरामद हुई। समय करीब 3:43 बजे उसे हिरासत में लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम:
अर्जुन उर्फ टुनटुन ठठेरा पुत्र रमेश ठठेरा, निवासी कोइनहा बाजार, थाना कप्तानगंज, जनपद आजमगढ़, उम्र लगभग 22 वर्ष।
बरामदगी का विवरण:
- एक अवैध चाकू – मु0अ0सं0 183/25, धारा 4/25 Arms Act
- ₹1200 नकद – मु0अ0सं0 164/2025, धारा 331(4), 305(A) BNS
- ₹1300 नकद व एक छोटा लोहे का सब्बल (चोरी का उपकरण) – मु0अ0सं0 169/25, धारा 331(4), 305 BNS
अभियुक्त पर दर्ज आपराधिक मुकदमे:
- मु0अ0सं0 164/2025 – धारा 331(4), 305(A), 317(2) BNS
- मु0अ0सं0 169/25 – धारा 331(4), 305, 317(2) BNS
- मु0अ0सं0 183/25 – धारा 4/25 Arms Act
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
- व0उ0नि0 रमेश कुमार
- उ0नि0 जावेद अख्तर
- उ0नि0 हौसिला प्रसाद सिंह
- उ0नि0 अमित कुमार पाल
- का0 आकाश गौड़
- का0 नितिन मिश्रा (थाना कन्धरापुर, जनपद आजमगढ़)
गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय भेजा गया। पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई से क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने में मदद मिलेगी.



- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- रक्षाबंधन पर छात्राओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी, दिया स्वच्छता का संदेश
- आजमगढ़:मुबारकपुर की बेटी ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में गौरव।
- “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत गैंगस्टर एक्ट में आरोपी को 6 वर्ष का कारावास, ₹5000 का जुर्माना