साइबर फ्रॉड में कटे 12,368 रुपये वापस कराए गए, अतरौलिया पुलिस व साइबर सेल की सक्रियता लाई रंग

शेयर जरूर कीजिए.

आजमगढ़। थाना अतरौलिया क्षेत्र निवासी एक बुजुर्ग को साइबर ठगी का शिकार होना भारी पड़ गया, लेकिन पुलिस की सक्रियता और साइबर सेल की त्वरित कार्रवाई से उन्हें राहत मिली है। पीड़ित के खाते से ठगी के माध्यम से निकाले गए 12,368 रुपये वापस कराए गए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना अतरौलिया क्षेत्र के ग्राम निवासी जगदीश प्रसाद चौबे पुत्र बच्चाराम चौबे ने दिनांक 15 मई 2025 को गूगल से कस्टमर केयर नंबर निकालकर संपर्क किया था। इसी दौरान वह एक साइबर फ्रॉड के झांसे में आ गए और उनके खाते से कुल ₹32,473 की कटौती हो गई।

घटना के बाद श्री चौबे ने तत्परता दिखाते हुए साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई, जिसकी साइबर शिकायत संख्या 23105250072710 पंजीकृत हुई। मामले की जांच के क्रम में थाना अतरौलिया के कंप्यूटर ऑपरेटर आशीष कुमार और साइबर सेल आजमगढ़ के हे0का0 मुकेश कुमार ने संयुक्त प्रयास से बैंक से समन्वय स्थापित कर ₹12,368 की राशि सफलतापूर्वक आवेदक के खाते में वापस कराई।

इस कार्रवाई के लिए परिजन व ग्रामीणों ने अतरौलिया पुलिस व साइबर सेल टीम का आभार जताया है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी बैंक या वित्तीय समस्या की स्थिति में सीधे बैंक की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन का ही प्रयोग करें और अनजान नंबरों से सतर्क रहें।

Join Us

Leave a Comment