थाना मेहनगर पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के एक महत्वपूर्ण मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी जिला चिकित्सालय आजमगढ़ के गेट से दोपहर करीब 1:40 बजे की गई।
दिनांक 12 जून 2025 की शाम लगभग 7:30 बजे ग्राम कटाँत चक कटाँत, थाना मेहनगर निवासी सोनू कुमार द्वारा थाने में दी गई तहरीर के अनुसार, भैंस को मारने-पीटने को लेकर हुए विवाद में विपक्षियों द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया।
इस मारपीट में सोनू कुमार के साथ उनकी भतीजी अमिशा, भाभी ममता, माँ धर्मा देवी व बहन मीनू को गंभीर चोटें आईं। घायलों को इलाज के लिए PGI अस्पताल चक्रपानपुर ले जाया गया, जहाँ उपचार के दौरान धर्मा देवी की मृत्यु हो गई।
इस संबंध में थाना मेहनगर पर मुकदमा संख्या 300/2025, धारा 3(5)/105/115(2)/352/351(3) BNS के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था।
गिरफ्तारी का विवरण:
उप निरीक्षक आदिल खाँ, कांस्टेबल अतुल शुक्ला और कांस्टेबल आदित्य पाण्डेय की टीम द्वारा मुकदमे में वांछित अभियुक्त सुमित पुत्र मोतीलाल को आजमगढ़ जिला अस्पताल के गेट से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:
- नाम: सुमित पुत्र मोतीलाल
- निवासी: ग्राम कटात चक कटात, थाना मेहनगर, जनपद आजमगढ़
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
- उ0नि0 आदिल खाँ, थाना मेहनगर
- का0 अतुल शुक्ला, थाना मेहनगर
- का0 आदित्य पाण्डेय, थाना मेहनगर
पुलिस ने बताया कि अन्य नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। थाना मेहनगर पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए न्यायालय में शीघ्र चार्जशीट दाखिल करने की प्रक्रिया में जुटी है।



- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- रक्षाबंधन पर छात्राओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी, दिया स्वच्छता का संदेश
- आजमगढ़:मुबारकपुर की बेटी ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में गौरव।
- “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत गैंगस्टर एक्ट में आरोपी को 6 वर्ष का कारावास, ₹5000 का जुर्माना