समस्तीपुर :बिहार के समस्तीपुर जिले से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है, जिसने पूरे गांव को गम और सदमे में डुबो दिया है। रामभद्रपुर पंचायत के एक परिवार पर उस समय दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, जब हरियाणा से एक मृत पिता का शव लाते वक्त एम्बुलेंस भीषण हादसे का शिकार हो गई। इस दर्दनाक दुर्घटना में बेटे समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है।
हादसे में जान गंवाने वालों में मृतक अशोक शर्मा (65) का छोटा बेटा सतीश कुमार उर्फ राजकुमार (28), चचेरा भाई रवि शर्मा (22), रिश्तेदार फूलों शर्मा (45), एम्बुलेंस चालक सरफराज और सहायक आबिद शामिल हैं। घायल ठेकेदार शंभू राय का इलाज स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।
परिवार के मुताबिक, अशोक शर्मा हरियाणा में राजमिस्त्री का काम करते थे और शनिवार सुबह उनकी अचानक मृत्यु हो गई। सूचना मिलते ही उनका बेटा सतीश दिल्ली से हरियाणा पहुंचा और एम्बुलेंस से शव लेकर गांव लौटने लगा। उसके साथ अन्य परिजन और सहयोगी भी थे।
रविवार तड़के करीब 5:30 बजे उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर माइलस्टोन 70 के पास यह दर्दनाक हादसा हुआ। एक मछली लदी पिकअप गाड़ी सड़क किनारे खड़ी थी, जिसमें तेज रफ्तार एम्बुलेंस ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि एम्बुलेंस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही उत्तर प्रदेश पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और फिर समस्तीपुर के लिए रवाना किया गया। घायल को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
गांव में पसरा मातम
जब शव गांव पहुंचे तो रामभद्रपुर गांव में कोहराम मच गया। एक ही घर से एक साथ कई अर्थियां उठीं। मां की गोद से बेटा और पोता दोनों चले गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव की गलियों में मातम पसरा हुआ है और हर आंख नम है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने पहली बार एक साथ इतने जनाजे देखे हैं।
यह हादसा सिर्फ एक दुर्घटना नहीं, बल्कि एक परिवार के लिए जीवन भर का शोक बन गया है। एक ओर पिता का शव था, वहीं दूसरी ओर बेटे और परिजनों की लाशें भी साथ लौटीं। यह पल गांव के हर व्यक्ति के लिए असहनीय और असामान्य था।


