थाना मेंहनगर पुलिस ने साइबर फ्रॉड का शिकार हुए एक पीड़ित को 45,770 रुपये की रकम सफलतापूर्वक वापस दिलाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अमलेश पुत्र दुर्गविजय सरोज, निवासी वार्ड 06 आजाद नगर थाना मेंहनगर, जनपद आजमगढ़ का मोबाइल फोन दिनांक 17.10.2024 को गुम हो गया था। मोबाइल गुम होने के बाद अमलेश के बैंक खाते से कुल 58,519 रुपये की धोखाधड़ी कर ली गई।
इस संबंध में पीड़ित ने नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर शिकायत दर्ज कराई, जिसका Acknowledgement Number 23110240xxxxxx है। शिकायत मिलते ही साइबर सेल की टीम ने तत्परता दिखाते हुए जांच शुरू की और कुल 58,519 रुपये में से 48,969 रुपये को फ्रॉडस्टर के खाते समेत अन्य संबंधित खातों में फ्रीज करा दिया।
प्रभारी निरीक्षक अनुराग कुमार के निर्देशन में साइबर क्राइम टीम मेंहनगर के SIUT तुषार त्रिपाठी, कांस्टेबल श्याम चन्द्र यादव एवं महिला कांस्टेबल रेखा चौधरी ने फ्रीज हुई राशि में से नियमानुसार 45,770 रुपये की रकम पीड़ित के खाते में सफलतापूर्वक वापस कराई। पीड़ित अमलेश द्वारा पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई के लिए आभार व्यक्त किया गया।
थाना मेंहनगर की इस टीम की तत्परता और समर्पण से यह कार्य संभव हो पाया, जिससे जनता में पुलिस के प्रति विश्वास और अधिक मजबूत हुआ है।



- सरायमीर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध पटाखों की भारी खेप के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
- थाना कन्धरापुर पुलिस की बड़ी सफलता — अवैध तमंचा व कारतूस के साथ अभियुक्त शनि उपाध्याय गिरफ्तार, NDPS एक्ट में भी है हिस्ट्रीशीटर
- थाना मुबारकपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई — हत्या के प्रयास में वांछित अभियुक्त दक्षराज यादव उर्फ मेटू गिरफ्तार, आलाजुर्म लोहे का डिस्क ब्रेक रिंग बरामद
- थाना पवई पुलिस ने किशोरी को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है।
- मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं को किया गया जागरूक