आजमगढ़, 30 मई 2025 – थाना कोतवाली पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी एक बारात के दौरान हुए विवाद के बाद गंभीर रूप से घायल एक युवक के मामले में की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वादी दुर्गा चौहान निवासी शेखपुरा, थाना कोतवाली ने 29 मई को थाने में तहरीर दी थी कि दिनांक 28 मई 2025 की रात लगभग 10 से 11 बजे के बीच गांव में एक बारात ग्राम तुरकौली झझवा, थाना जीयनपुर से आई थी। बारात के दौरान आलोक चौहान पुत्र दुर्गा चौहान द्वारा पानी देने पर, जयहिन्द चौहान और उसके साथियों द्वारा गाली-गलौज किया गया। विरोध करने पर जयहिन्द चौहान ने आलोक चौहान के पीठ में चाकू मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल आलोक को जिला अस्पताल आजमगढ़ में भर्ती कराया गया।
इस संबंध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 246/25 धारा 3(5), 352, 109 बीएनएस व 4/25 शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दिनांक 30 मई 2025 को समय 09:20 बजे अभियुक्त जयहिन्द चौहान पुत्र रामलाल चौहान (उम्र 19 वर्ष), निवासी ग्राम तुरकौली झझवा, थाना जीयनपुर को हाफिजपुर मोड़, ग्राम चन्दौका से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के पास से घटना में प्रयुक्त एक अदद चाकू भी बरामद किया गया है।



- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- रक्षाबंधन पर छात्राओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी, दिया स्वच्छता का संदेश
- आजमगढ़:मुबारकपुर की बेटी ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में गौरव।
- “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत गैंगस्टर एक्ट में आरोपी को 6 वर्ष का कारावास, ₹5000 का जुर्माना