गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में सोमवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में एक लाख रुपये का इनामी अपराधी मारा गया। इस दौरान एसओ को भी गोली लगी, लेकिन वह बुलेट-प्रूफ जैकेट की वजह से बाल-बाल बच गए।
यह मुठभेड़ उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के सोनौली गांव के पास हुई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मारा गया बदमाश की पहचान सोनू उर्फ भुर्रे निवासी कादीपुर, करनैलगंज के रूप में हुई है। उस पर हत्या, लूट और चोरी जैसे गंभीर अपराधों के 48 से अधिक मुकदमे दर्ज थे। पुलिस ने उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।
एसपी विनीत जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 24 अप्रैल को उमरी के डिक्सिर गांव में हुई हत्या की वारदात में सोनू की तलाश चल रही थी। सोमवार की रात पुलिस को उसके सोनौली गांव के पास होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने इलाके की घेराबंदी की।
पुलिस को देखते ही सोनू ने फायरिंग शुरू कर दी। इसी दौरान एसओ को एक गोली लगी, जो उनकी बुलेट-प्रूफ जैकेट में फंसी और वह सुरक्षित बच गए। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में सोनू को भी गोली लगी। घायल हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।




- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- रक्षाबंधन पर छात्राओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी, दिया स्वच्छता का संदेश
- आजमगढ़:मुबारकपुर की बेटी ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में गौरव।
- “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत गैंगस्टर एक्ट में आरोपी को 6 वर्ष का कारावास, ₹5000 का जुर्माना