ज़मीनी विवाद में खूनी संघर्ष, पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल

शेयर जरूर कीजिए.

आजमगढ़,
जनपद के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत धनीपुर मिश्राई गांव में शनिवार सुबह ज़मीनी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दो पक्षों के बीच हुई लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी से मारपीट में एक ही परिवार के दो सदस्य – पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना सुबह करीब 9 बजे की बताई जा रही है, जब गांव निवासी प्रमोद मिश्रा अपने दैनिक कार्यों में लगे हुए थे। इसी दौरान पड़ोसी सुनील मिश्रा, राजकुमार मिश्रा, प्रमोद मिश्र और सरिता मिश्र ने घर में घुसकर प्रमोद मिश्रा व उनकी पत्नी बबिता मिश्रा पर जानलेवा हमला कर दिया।

घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। यह पूरी घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

पीड़ित पक्ष ने फूलपुर कोतवाली में नामजद तहरीर दी है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन ने जानकारी देते हुए बताया, “फूलपुर थाना क्षेत्र में ज़मीन को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Join Us

Leave a Comment