आजमगढ़:पवई पुलिस को बड़ी कामयाबी: अवैध असलहे के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

शेयर जरूर कीजिए.

आजमगढ़: थाना पवई पुलिस ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को अवैध असलहा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की गिरफ्तारी मैनुद्दीनपुर अंडरपास के पास सुबह लगभग 4:10 बजे की गई।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, उ0नि0 संतोष कुमार यादव और उनकी टीम ने चेकिंग के दौरान अभियुक्त अंकुश पुत्र अजय कुमार निवासी ताजुद्दीनपुर, थाना अखण्डनगर, जनपद सुल्तानपुर को एक अवैध कट्टा (315 बोर) और एक जिन्दा कारतूस (315 बोर) के साथ दबोच लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ के बाद उसे न्यायालय भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।

इस मामले में थाना पवई में मुकदमा संख्या 142/25, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

पवई पुलिस की इस कार्रवाई को अपराधियों पर नकेल कसने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त:

  • अंकुश पुत्र अजय कुमार, निवासी ताजुद्दीनपुर, थाना अखण्डनगर, जनपद सुल्तानपुर

पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि अवैध असलहा कहां से आया और इसका इस्तेमाल किन उद्देश्यों के लिए किया जाना था।

Join Us

Leave a Comment