क्या है पूरा मामला:
दिनांक 04 अप्रैल 2025 को वादी हैदर अली पुत्र मोहम्मद रजाउद्दीन निवासी ग्राम आदमपुर थाना मुबारकपुर ने थाने पर तहरीर दी कि उनकी अमन मेडिकल स्टोर (असरफिया यूनिवर्सिटी से देवली रोड पर स्थित) की दुकान से दिनांक 18 मार्च 2025 की रात्रि में चोरी की घटना हुई। वादी के अनुसार अभियुक्तों 1- राशिद पुत्र शाहीद, 2- सलीम पुत्र इजहार (दोनों निवासी मिल्लतनगर), और 3- मुराद बख्स उर्फ चन्दन शेख पुत्र ताजुद्दीन (निवासी अमिलो) ने ताले की डुप्लीकेट चाभी बनवाकर दुकान खोलकर अंदर से नकदी, दीवाल घड़ी और बीपी मशीन चोरी कर ली थी। इस संबंध में थाना मुबारकपुर पर मु0अ0सं0 140/2024 धारा 305/331(4) BNS के तहत मुकदमा दर्ज किया गया, जिसे बाद में धारा 317(2) BNS में बढ़ोतरी की गई।
पुलिस टीम ने दिनांक 05 अप्रैल 2025 को उ0नि0 कमला सिंह यादव के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर अमिलो स्थित मुफ्ती बदरेआलम के हाते से दो अभियुक्तों –
- राशिद पुत्र मोहम्मद शाहिद, निवासी मिल्लतनगर, थाना मुबारकपुर, उम्र लगभग 22 वर्ष
- मुराद बख्स उर्फ चन्दन शेख पुत्र ताजुद्दीन, निवासी ग्राम अमिलो, थाना मुबारकपुर –
को गिरफ्तार कर लिया।
बरामद सामान:
- चोरी की नकदी ₹4920
- एक अदद बीपी मशीन
- एक अदद दीवाल घड़ी



- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- रक्षाबंधन पर छात्राओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी, दिया स्वच्छता का संदेश
- आजमगढ़:मुबारकपुर की बेटी ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में गौरव।
- “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत गैंगस्टर एक्ट में आरोपी को 6 वर्ष का कारावास, ₹5000 का जुर्माना