जीयनपुर थाना क्षेत्र में हत्या की गुत्थी सुलझी, मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार, रंजिश में अश्वनी चौहान की हत्या

शेयर जरूर कीजिए.

क्या है पूरा मामला:
जनपद आजमगढ़ के जीयनपुर थाना क्षेत्र में हुई युवक अश्वनी चौहान की हत्या का पुलिस ने सफल अनावरण कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने मुख्य अभियुक्त शिवम यादव पुत्र सुरेन्द्र यादव (उम्र 19 वर्ष, निवासी खतीबपुर) को चुनगपार मोड़ से गिरफ्तार किया है। उसके पास से घटना में प्रयुक्त एक लाठी, मुंह बांधने के लिए इस्तेमाल किया गया गमछा तथा एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है।

मामला 28 मार्च 2025 की रात का है, जब अश्वनी चौहान विशाल यादव के घर दावत में शामिल होने गया था। वापसी के दौरान उसका शव ग्राम नरहन के पास सड़क किनारे मिला, जिस पर गंभीर चोटों के निशान थे।

अश्वनी की मां शिवकुमारी की तहरीर पर थाना जीयनपुर में मुकदमा दर्ज किया गया। विवेचना में सामने आया कि यह हत्या गांव के ही रामचन्द्र उर्फ मैकु की अश्वनी से पुरानी प्रधानी चुनाव की रंजिश के चलते की गई थी। हत्या की साजिश में गौरव सिंह समेत कुल 12 आरोपी शामिल पाए गए।

पूछताछ में गिरफ्तार शिवम यादव ने बताया कि रामचन्द्र उर्फ मैकु ने अश्वनी को अपने साथ दावत में बुलाया और रास्ते में साथियों के साथ मिलकर सुनियोजित तरीके से उसकी हत्या कर दी। घटना में लाठी, लोहे की रॉड, पंच का प्रयोग किया गया।

पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की जगह लागू भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1), 3(5), 61(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में शामिल रहे:
थानाध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह, उपनिरीक्षक विश्वजीत पांडेय, हेड कांस्टेबल राजेश कुमार, कां. जितेन्द्र यादव, कां. जयसिंह पटेल और कां. अवनीश यादव।

यह मामला क्षेत्र में सनसनी का विषय बना हुआ है और पुलिस अब अन्य फरार अभियुक्तों की तलाश में जुटी है।

Join Us

Leave a Comment