थाना गम्भीरपुर: अवैध तमंचा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

शेयर जरूर कीजिए.

आज दिनांक 03 मार्च 2025 को थाना गम्भीरपुर पुलिस ने अवैध असलहे के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर सेराज पुत्र मोहम्मद मुस्लीम (निवासी- रंजीत पट्टी, मोहम्मदपुर बाजार, थाना गम्भीरपुर, जनपद आजमगढ़) को मुजफ्फरपुर इस्माइलगंज मोड़ के पास से सुबह करीब 05:30 बजे गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा (.315 बोर) और एक जिंदा कारतूस (.315 बोर) बरामद किया। इस संबंध में थाना गम्भीरपुर पर मु0अ0सं0 66/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया गया।

Join Us

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप-निरीक्षक विजय कुमार शुक्ल, उप-निरीक्षक रामधनी, कॉन्स्टेबल मिथलेश कुमार यादव और कॉन्स्टेबल अमित कुमार सरोज शामिल रहे।

Leave a Comment