आजमगढ़:अटेवा ने सांसद को सौंपा ज्ञापन, की पुरानी पेंशन बहाली की मांग

शेयर जरूर कीजिए.
Join Us

आजमगढ़: ऑल टीचर्स एंड इंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा) के पदाधिकारियों ने लालगंज लोकसभा क्षेत्र के सांसद दरोगा प्रसाद सरोज के आवास पर पहुंचकर पुरानी पेंशन बहाली से संबंधित ज्ञापन सौंपा। संगठन ने मांग की कि पुरानी पेंशन योजना को पुनः बहाल किया जाए, ताकि शिक्षक, कर्मचारी और अधिकारियों को इसका लाभ मिल सके।

ज्ञापन प्राप्त करने के बाद सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि वह पुरानी पेंशन बहाली के पक्ष में हैं और इस संबंध में माननीय प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर शिक्षक, कर्मचारी, अधिकारी तथा पैरामिलिट्री जवानों की समस्या से अवगत कराएंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि आगामी संसद सत्र में इस मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाया जाएगा।

अटेवा का राष्ट्रीय स्तर पर संघर्ष जारी

अटेवा आजमगढ़ इकाई के जिला अध्यक्ष सुभाष चंद यादव ने बताया कि संगठन पूरे देश में नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (एनएमओपीएस) के बैनर तले पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्ष कर रहा है। इसके परिणामस्वरूप राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और सिक्किम जैसे राज्यों में पुरानी पेंशन बहाल हो चुकी है।

जिला महामंत्री रामजी वर्मा ने कहा कि एनपीएस (न्यू पेंशन स्कीम) और यूपीएस (यूनिफाइड पेंशन स्कीम) को देश के शिक्षक, कर्मचारी और अधिकारी नकार चुके हैं। इन्हें समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना को लागू कराने के लिए अटेवा एनएमओपीएस द्वारा संघर्ष जारी रहेगा। इसी क्रम में देशभर के सांसदों को ज्ञापन सौंपा जा रहा है और प्रधानमंत्री को पत्र लिखने के लिए निवेदन किया जा रहा है।

आंदोलन की अगली रणनीति

जिला संगठन मंत्री मनोज मौर्य ने बताया कि आंदोलन के अगले चरण में 1 अप्रैल को पूरे देश में शिक्षक, कर्मचारी और अधिकारी काली पट्टी बांधकर एनपीएस और यूपीएस का विरोध करेंगे। साथ ही, उस दिन अटेवा और अन्य शिक्षक-कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपेंगे

ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष एवं अटेवा के जिला उपाध्यक्ष सी.पी. यादव ने कहा कि अगर इसके बावजूद पुरानी पेंशन बहाल नहीं हुई तो 1 मई (मजदूर दिवस) को दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा और एनपीएस व यूपीएस को खत्म करने की मांग उठाई जाएगी।

सोशल मीडिया पर भी तेज हुआ विरोध

जिला सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रभारी महेंद्र राम मृदुल ने कहा कि सरकार को एनपीएस और यूपीएस को छोड़कर पुरानी पेंशन बहाल कर देनी चाहिए।

जिला आईटी सेल प्रभारी बद्री गुप्ता ने बताया कि सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्मों पर पेंशनविहीन कर्मचारियों का आक्रोश लगातार व्यक्त किया जा रहा है। अब तक सैकड़ों सांसदों ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर दी है।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष कन्हैया लाल विश्वकर्मा, जिला मंत्री बैजनाथ कन्नौजिया, राकेश यादव, जिला प्रवक्ता दीपक, सोशल मीडिया प्रभारी संजय यादव, बद्री प्रसाद गुप्ता, नवल किशोर, ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुलाब चौरसिया, मंडल अध्यक्ष प्रमोद कुमार यादव, लालगंज ब्लॉक अध्यक्ष मेवा लाल, नंदलाल चौहान, सर्वेश यादव, सहित बड़ी संख्या में शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे।

सांसद आवास, लालगंज, आजमगढ़ में आयोजित इस कार्यक्रम में अटेवा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया।

Leave a Comment