आजमगढ़:कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अंतरजनपदीय ठगी गिरोह का पर्दाफाश, 3.51 लाख रुपये बरामद

शेयर जरूर कीजिए.

आजमगढ़: थाना कोतवाली पुलिस ने अंतरजनपदीय ठगी गिरोह के शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर 3,51,500 रुपये नकद, एक मोटरसाइकिल और अन्य सामान बरामद करने में सफलता हासिल की है। इस गिरोह ने आजमगढ़ जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई घटनाओं को अंजाम दिया था। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में ठगी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगेगा।

गिरोह का अपराध का तरीका

गिरफ्तार अभियुक्त पठान अली (पुत्र जाफर अली उर्फ शहजान, निवासी वादी शाहगंज, जिला जौनपुर, उम्र 55 वर्ष) ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसका एक चार सदस्यीय गिरोह है, जिसमें तालिब, वसीम और यासिन उर्फ सुल्तान शामिल हैं। ये लोग विशेष रूप से 45 से 50 वर्ष की धार्मिक प्रवृत्ति की महिलाओं और कम पढ़े-लिखे लोगों को अपना शिकार बनाते थे। गिरोह के सदस्य खुद को तांत्रिक बताकर लोगों को झांसे में लेते और उनके गहनों को शुद्ध करने के नाम पर ठगी कर लेते थे। इसके बाद उन्हें ईंट-पत्थर की पोटली पकड़ा दी जाती थी और कहा जाता था कि इसे घर जाकर पूजा के बाद खोलें। इस बीच ठग फरार हो जाते थे।

पुलिस ने ऐसे दबोचा अपराधी को

थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शशि मौलि पाण्डेय व उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद पटेल ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए अभियुक्त पठान अली को राहुल नगर मड़ा ठंडी सड़क से 22:20 बजे हिरासत में लिया। उसके कब्जे से 3,51,500 रुपये नकद बरामद हुए। पुलिस ने इस गिरफ्तारी के आधार पर थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 103/25 धारा 317(2), 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया।

पहले से दर्ज ठगी के मामले

गिरफ्तार अभियुक्त पर पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज थे। ये गिरोह आजमगढ़ जिले में 7 बड़ी ठगी की घटनाओं को अंजाम दे चुका था:

  1. लछिरामपुर शिव मंदिर ठगी (26.08.2024) – तंत्र-मंत्र के नाम पर महिला से जेवरात और नकदी ठगी।
  2. राहुल नगर घटना (15.02.2025) – वृद्ध महिला से पोते की सुरक्षा के नाम पर गहने ठगे।
  3. सिविल लाइंस ठगी (22.02.2025) – मॉर्निंग वॉक के दौरान अधिवक्ता की पत्नी से सोने के जेवरात हड़पे।
  4. बैठौली बाजार घटना (25.02.2025) – मोटरसाइकिल सवार ठगों ने बुजुर्ग महिला की सोने की चेन छीनी।
  5. सिधारी पुलिस ठगी (27.02.2025) – खुद को पुलिसकर्मी बताकर महिला से गहने ले भागे।
  6. मेंहनगर बैंक ठगी (31.05.2024) – बैंक से निकले व्यक्ति को 50,000 के बदले 15,000 देकर कागज थमा दिए।
  7. गंभीरपुर घटना (25.01.2025) – आवास और नकदी दिलाने के नाम पर महिला से ठगी।

पुलिस की सख्ती से खुला राज

पुलिस ने जब अभियुक्त से गहराई से पूछताछ की तो उसने अपने साथियों के नाम उजागर किए। अब पुलिस गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश में जुट गई है। अधिकारियों ने जनता से अपील की है कि किसी भी अनजान व्यक्ति की बातों में न आएं और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को दें।

पुलिस की इस कार्रवाई से जनता ने राहत की सांस ली है और कोतवाली पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की जा रही है।

Join Us

गिरफ्तारी करने वाली टीमः-
प्र0नि0 शशि मौलि पाण्डेय मय हमराह थाना कोतवाली आजमगढ़
निरीक्षक नन्द कुमार तिवारी प्रभारी स्वाट टीम आजमगढ़ मय हमराह
उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद पटेल चौकी प्रभारी पहाड़पुर, म0उ0नि0 स्मिता गुप्ता मय हमराह
उ0नि0 राज नारायण पाण्डेय चौकी प्रभारी बदरका मय हमराह थाना कोतवाली आजमगढ़

Leave a Comment