आजमगढ़: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण तथा अवैध गांजा तस्करी रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत आजमगढ़ पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। थाना रौनापार व स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में एक अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी और बरामदगी:
रविवार रात (02 मार्च 2025) थाना रौनापार और स्वाट टीम की संयुक्त पुलिस टीम ने महुला गढ़वल बंधा पर स्थित कैंची मोड़ के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान एक मैजिक वाहन (UP54AT6540) को रोका। तलाशी लेने पर वाहन में अवैध रूप से छिपाकर रखा गया 06 कुंतल 19.25 किलोग्राम गांजा (कीमत लगभग 70 लाख रुपये) बरामद हुआ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:
पुलिस ने मौके से वाहन चालक शैलेन्द्र उर्फ मिंटू राय (38 वर्ष), निवासी कुरूंगा, थाना दोहरीघाट, जनपद मऊ को हिरासत में लिया। आरोपी के पास से 950 रुपये नकद भी बरामद हुए।
अपराध करने का तरीका:
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह पहली बार असम से गांजा लेकर आ रहा था और इसे आजमगढ़ व मऊ में बेचने की योजना थी।

गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास:
- मु०अ०सं० 127/23 – धारा 3/8 गोवध निवारण अधिनियम, 11 पशु क्रूरता अधिनियम, 120बी भादवि, थाना रामपुर, जनपद मऊ।
- मु०अ०सं० 68/25 – धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट, थाना रौनापार, जनपद आजमगढ़।
पंजीकृत अभियोग:
थाना रौनापार में मु०अ०सं० 68/25, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई जारी है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:
थाना रौनापार:
- थानाध्यक्ष अनुपम जायसवाल
- व0उ0नि0 मधुसूदन चौरसिया
- उ0नि0 विवेक सिंह (चौकी प्रभारी महुला)
- उ0नि0 प्रशांत पांडेय
- उ0नि0 सुरेंद्र कुमार
- उ0नि0 शिवम मिश्र
- का0 रवि शर्मा, हे0का0 निकेश, का0 अखिलेश पांडेय
- हे0का0 दिनेश कुमार यादव, का0 राजन कुमार
- का0 विशाल मल्ल, का0 मनीष कुमार
स्वाट टीम:
- उ0नि0 संजय सिंह (प्रभारी स्वाट टीम)
- उ0नि0 साबान
- हे0का0 सत्येंद्र यादव
- हे0का0 अवधेश कुमार यादव
- का0 मुकेश कुमार, का0 धर्मेंद्र सोनी
सर्विलांस टीम:
- उ0नि0 अतुल कुमार मिश्र (प्रभारी सर्विलांस टीम)
- हे0का0 संजय सिंह
- हे0का0 उमेश यादव
पुलिस द्वारा लगातार तस्करी और अपराध के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, जिससे अपराधियों पर शिकंजा कसा जा सके।
- आजमगढ़:अशोक कुमार आशीष कुमार गोल्ड में धनतेरस और दीपावली पर शानदार ऑफर्स, मेकिंग चार्ज में भारी छूट
- Azamgarh news:बाल सुरक्षा एवं मानव तस्करी रोकथाम को लेकर आजमगढ़ में SJPU व AHTU की समीक्षा बैठक सम्पन्न
- Azamgarh:ऑपरेशन कनविक्शन अभियान के तहत आजमगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता
- आजमगढ़:थाना कोतवाली पुलिस द्वारा वांछित/फरार अभियुक्त गिरफ्तार
- AzamgarhNews: ग्राहक सेवा केंद्र संचालक व मंदिर लूटकांड का खुलासा — तीन अभियुक्त गिरफ्तार, ₹92,000 नकदी समेत अवैध असलहा बरामद