आजमगढ़ के सिधारी क्षेत्र के टेऊखर इटौरा मार्ग पुलिया के पास पुलिस मुठभेड़ में चोरी-छिनैती गैंग का सक्रिय अपराधी कमलेश लोना पुत्र घुरे नोना, निवासी शाहपुर फिरोजपुर, थाना जलालपुर, जनपद अंबेडकरनगर (उम्र 35 वर्ष) घायल हो गया, जबकि अभियुक्त गोविंद वर्मा पुत्र सकून वर्मा, निवासी चकिया, थाना रानीपुर, जनपद मऊ (उम्र 38 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक अवैध देशी तमंचा 315 बोर, तीन जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, छिनैती के कुल ₹2,09,400 नगद, 65.36 ग्राम पीली धातु (कीमत लगभग ₹5,78,000), एक मोटरसाइकिल एवं मोबाइल फोन बरामद हुआ। इस मामले का खुलासा एसपी हेमराज मीणा ने किया।
पीड़ितों की घटनाएं:
- दिनांक 17 अक्टूबर 2024: वादिनी सोनम सिंह पुत्री प्रमोद सिंह, ग्राम कटहर, थाना मेहनगर, अपने घर लौटते समय ऑटो में सफर कर रही थीं। रास्ते में दो अज्ञात महिलाओं ने ब्लेड से बैग काटकर उसमें रखे जेवर (मंगलसूत्र दो तोला, चेन दो तोला, झुमका एक तोला, बाली एक तोला) चोरी कर लिए।
- दिनांक 14 फरवरी 2025: वादी दिनेश विश्वकर्मा पुत्र रामचंद्र विश्वकर्मा, निवासी नीबी बुजुर्ग, थाना मुबारकपुर, बारात में पैसे का बैग लेकर बयासी मोड़ पर खड़े थे, तभी अज्ञात बदमाशों ने मोटरसाइकिल से आकर बैग छीन लिया, जिसमें ₹2,50,000 थे।
- दिनांक 20 फरवरी 2025: वादी ओमप्रकाश सिंह पुत्र रामप्रयाग सिंह, निवासी शिवदासपुर, परम पोखरी, मडुआडीह, कमिश्नरेट वाराणसी, अपने भांजे के लड़के की शादी में तरवां आए थे। बारात के साथ जाते समय मैरिज लॉन से कुछ पहले दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने उनके हाथ से बैग छीन लिया, जिसमें ₹1,10,000 थे।
- दिनांक 09 सितंबर 2024: वादिनी अनीता पत्नी मनोज कुमार, निवासी पुड़सुड़ी, थाना बरदह, यूनियन बैंक जिवली से ₹20,000 निकालकर घर जा रही थीं। रास्ते में दो अज्ञात बदमाश अपाची मोटरसाइकिल से आए और उनका थैला छीनकर फरार हो गए।
अभियुक्तों के कबूलनामे: घायल अभियुक्त कमलेश नोना ने बताया कि वह अपने भाई मंटू और करन कुमार उर्फ टिंचर (पुत्र राजेश प्रसाद नोना, निवासी पट्टी नरेन्द्रपुर, थाना सरपतहा, जनपद जौनपुर, हाल पता ग्राम जाफरपुर अदाई, थाना जहानागंज, आजमगढ़) के साथ चोरी और छिनैती करता था। करन की पत्नी लक्ष्मी भी इस अपराध में शामिल थी। यह गैंग अलग-अलग समय पर विभिन्न जगहों पर चोरी और छिनैती को अंजाम देता था।

गिरफ्तार अभियुक्त गोविंद वर्मा ने बताया कि करन और उसकी पत्नी लक्ष्मी के अलावा कुछ अन्य महिला और पुरुष भी गहनों की चोरी में शामिल थे। गोविंद चोरी का सामान खरीदकर गलाने और बेचने का काम करता था। चोरी का माल मिलने के बाद वह इसे बाजार में बेच देता और प्राप्त धन को आपस में बांट लेता था। कुछ पैसे नकद और कुछ यूपीआई ट्रांजैक्शन के जरिए देता था, जिसकी जानकारी उसके मोबाइल में मौजूद है। उन्होंने प्रयागराज में भी चेन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दिया था। बरामद सोने के टुकड़े चोरी के हैं, जिन्हें गलाकर रखा गया था।
- उन्नाव में 4.99 करोड़ की लागत से बने पुल की एप्रोच रोड धंसी, गुणवत्ता पर उठे सवाल
- अयोध्या: छह माह पहले बना 150 करोड़ का ओवरब्रिज धंसा, गुणवत्ता पर उठे सवाल
- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- रक्षाबंधन पर छात्राओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी, दिया स्वच्छता का संदेश