आजमगढ़। साइबर ठगी का शिकार हुए एक व्यक्ति को पुलिस की तत्परता से राहत मिली है। थाना सरायमीर क्षेत्र के ग्राम करौली खुर्द निवासी मो. शादाब के खाते से साइबर ठगों ने 7,500 रुपये ट्रांसफर करा लिए थे।
पीड़ित ने इस धोखाधड़ी की शिकायत साइबर पोर्टल (शिकायत सं. 33102250022762) पर दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित बैंक खाते को होल्ड कर दिया।
थाना सरायमीर के साइबर हेल्पडेस्क कंप्यूटर ऑपरेटर सौरभ ने ठग के बैंक खाते की जांच कर उससे संपर्क किया और कानूनी प्रक्रिया के तहत मो. शादाब के 7,500 रुपये वापस कराए।
26 फरवरी 2025 को पीड़ित के खाते में पूरी राशि सफलतापूर्वक ट्रांसफर कर दी गई। पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से सतर्क रहने और किसी भी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी की स्थिति में तुरंत साइबर हेल्पलाइन या नजदीकी थाने में शिकायत दर्ज कराने की अपील की है।

- उन्नाव में 4.99 करोड़ की लागत से बने पुल की एप्रोच रोड धंसी, गुणवत्ता पर उठे सवाल
- अयोध्या: छह माह पहले बना 150 करोड़ का ओवरब्रिज धंसा, गुणवत्ता पर उठे सवाल
- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- रक्षाबंधन पर छात्राओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी, दिया स्वच्छता का संदेश