आजमगढ़: थाना गंभीरपुर पुलिस ने जुए के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 12 फरवरी 2025 को उपनिरीक्षक मिथलेश कुमार व उनकी टीम द्वारा की गई। पुलिस ने रसूलपुर गोसाई बाजार के पास हाईवे पर छापा मारकर चार व्यक्तियों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों पकड़ा। मौके से ₹18,250 नकद व 52 ताश के पत्ते भी बरामद हुए।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम और बरामदगी
- जमालुद्दीन (58 वर्ष), पुत्र स्व. सुकुरुल्ला, निवासी ग्राम रसूलपुर बाजबहादुर, थाना गंभीरपुर। इनके पास से ₹2,300 (500 के 4 नोट, 100 के 3 नोट) बरामद हुए।
- इरशाद (45 वर्ष), पुत्र स्व. किताबुद्दीन, निवासी ग्राम रसूलपुर बाजबहादुर, थाना गंभीरपुर। इनके पास से ₹3,150 (500 के 5 नोट, 100 के 6 नोट, 50 का 1 नोट) बरामद हुए।
- मोहम्मद इश्लाम (57 वर्ष), पुत्र स्व. मुस्ताक अहमद, निवासी ग्राम रसूलपुर दयद्रथयति, थाना गंभीरपुर। इनके पास से ₹1,000 (100 के 10 नोट) बरामद हुए।
- तरुण (53 वर्ष), पुत्र स्व. आद्या दूबे, निवासी ग्राम अहिरौली, थाना मेहनगर। इनके पास से ₹3,000 (200 के 8 नोट, 500 के 2 नोट, 100 के 4 नोट) बरामद हुए।
- मौके पर ताश के पत्तों के साथ-साथ फड़ से ₹8,200 नकद भी बरामद किए गए।
- पुलिस ने चारों अभियुक्तों के खिलाफ थाना गंभीरपुर में मुकदमा संख्या 46/2025, धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के बाद अन्य लोगों की संलिप्तता की जांच की जाएगी।
- थाना प्रभारी ने बताया कि जुए जैसे अपराधों पर सख्ती से कार्रवाई जारी रहेगी। यह समाज को दूषित करने वाले कार्य हैं, और इसमें शामिल लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।
यह भी पढ़ें
- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- रक्षाबंधन पर छात्राओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी, दिया स्वच्छता का संदेश
- आजमगढ़:मुबारकपुर की बेटी ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में गौरव।
- “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत गैंगस्टर एक्ट में आरोपी को 6 वर्ष का कारावास, ₹5000 का जुर्माना