आजमगढ़ के थाना रौनापार क्षेत्र में किशोरी के साथ छेड़खानी के मामले में पुलिस ने आरोपी संदीप कन्नौजिया (23 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी 14 फरवरी 2025 को हाजीपुर चौराहे से सुबह करीब 9:45 बजे की गई।

घटना का विवरण पीड़िता की मां ने 28 जनवरी 2025 को थाना रौनापार में लिखित तहरीर देकर आरोप लगाया था कि संदीप कन्नौजिया, पुत्र प्रहलाद कन्नौजिया, निवासी मसुरियापुर, थाना रौनापार, ने उसकी नाबालिग बेटी के साथ घर में घुसकर छेड़खानी की। इस मामले में थाना रौनापार में मुकदमा संख्या 26/25 धारा 3(5)/74/115(2)/352/351(2)/131/333 बीएएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पीड़िता के बयान और साक्ष्यों के आधार पर मामले में 7/8 पॉक्सो एक्ट की धाराएं जोड़ी गईं। गिरफ्तारी का विवरण महिला उपनिरीक्षक पूनम विश्वकर्मा और उनकी टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी संदीप को गिरफ्तार किया।पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपी संदीप ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया और अदालत में वकील के माध्यम से अपनी सफाई देने की बात कही। संदीप कन्नौजिया का आपराधिक इतिहास पहले से ही दर्ज है। इसके खिलाफ निम्नलिखित मामले दर्ज हैं: 1. मुकदमा संख्या 26/25, धारा 3(5)/74/115(2)/352/351(2)/131/333 और 7/8 पॉक्सो एक्ट, थाना रौनापार। 2. मुकदमा संख्या 220/24, धारा 307/323/504/506 भादवि, थाना रौनापार। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें –
- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- रक्षाबंधन पर छात्राओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी, दिया स्वच्छता का संदेश
- आजमगढ़:मुबारकपुर की बेटी ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में गौरव।
- “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत गैंगस्टर एक्ट में आरोपी को 6 वर्ष का कारावास, ₹5000 का जुर्माना