भीरपुर थाना क्षेत्र, रोहूआ मुस्तफाबाद:
Azamgarh News:गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रोहूआ मुस्तफाबाद स्थित नंद पेट्रोल पंप के पास गुरुवार रात लगभग 10 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो व्यक्तियों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान उमरी श्री (गोमाडीह) गांव निवासी आशीष (23 वर्ष) पुत्र जियालाल और रविंद्र नाथ (35 वर्ष) पुत्र बनवारी के रूप में हुई है।
ढाबे से लौटते समय हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, दोनों मृतक गुरुवार रात बिंद्राबाजार स्थित एक ढाबे पर खाना खाने के बाद घर लौट रहे थे। जब वे नंद पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, तो अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई, लेकिन बचाया नहीं जा सका
सूचना मिलते ही गंभीरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मुहम्मदपुर लेकर गई। डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
आशीष अपने परिवार के चार भाइयों में सबसे छोटा था। वहीं, रविंद्र नाथ दो भाइयों में सबसे छोटे थे। रविंद्र नाथ के परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटे अमन (13 वर्ष) और आर्यन (7 वर्ष), तथा दो बेटियां मुस्कान (11 वर्ष) और गौरी (9 वर्ष) हैं। बताया जा रहा है कि रविंद्र नाथ अपनी बीमार मां मेवाती देवी को देखने के लिए विदेश से 6 जनवरी को भारत आए थे।
थाने में शिकायत दर्ज
मृतक आशीष के बड़े भाई पंकज ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ गंभीरपुर थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस घटना ने क्षेत्र में शोक की लहर फैला दी है। प्रशासन ने वाहन और उसके चालक की तलाश तेज कर दी है।
यह भी पढ़ें–
- मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स SUV महंगी, ₹4000 तक बढ़े दाम; डेल्टा+ मैनुअल वेरिएंट बंद
- आजमगढ़: कलाकारों ने मेकअप कला से गढ़ा माँ दुर्गा का जीवंत स्वरूप
- उन्नाव में 4.99 करोड़ की लागत से बने पुल की एप्रोच रोड धंसी, गुणवत्ता पर उठे सवाल
- अयोध्या: छह माह पहले बना 150 करोड़ का ओवरब्रिज धंसा, गुणवत्ता पर उठे सवाल
- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी