आजमगढ़:मौनी अमावस्या भगदड़ पीड़ितों की सूची जारी करने की मांग, कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

शेयर जरूर कीजिए.

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार, जिला/शहर कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष मोहम्मद नजम शमीम के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में प्रयागराज महाकुंभ 2025 के मौनी अमावस्या पर हुई हृदय विदारक भगदड़ की घटना में मृत श्रद्धालुओं और घायलों की सूची जारी करने की मांग की गई।

Join Us

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि इस दुखद घटना में कई श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई और अनेक घायल हुए, लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार ने अब तक उनकी सूची जारी नहीं की। इससे पीड़ितों के परिजनों को अपने प्रियजनों की जानकारी नहीं मिल पा रही है और वे बेहद परेशान हैं। कांग्रेस पार्टी ने राज्यपाल से हस्तक्षेप कर उत्तर प्रदेश सरकार को सूची जारी करने का निर्देश देने की मांग की, ताकि पीड़ित परिवारों को सही सूचना मिल सके।

इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष नजम शमीम ने कहा, “मोदी-योगी सरकार ने महाकुंभ का प्रचार तो बड़े स्तर पर किया, लेकिन अगर इसी गंभीरता से व्यवस्थाएं संभाली जातीं, तो यह दुखद घटना टल सकती थी। सरकार को ईमानदारी दिखाते हुए मृतकों और घायलों की सूची अविलंब जारी करनी चाहिए, ताकि परिजन अपने लोगों की सही जानकारी प्राप्त कर सकें।

शाहिद खान ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा, अगर सरकार में नैतिकता बची है, तो वह भगदड़ की सीसीटीवी फुटेज जारी करे और श्रद्धालुओं की सूची सार्वजनिक करे।

रेयाजुल हसन ने आरोप लगाया कि सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए यह सूची जारी नहीं कर रही है।

संदीप कपूर ने कहा, “जो लोग खुद को सनातन धर्म के ठेकेदार बताते हैं, वे अब मृत श्रद्धालुओं के परिजनों को अंतिम संस्कार तक नहीं करने देना चाहते। यह अत्यंत निंदनीय है, और भगवान भी ऐसे लोगों को माफ नहीं करेगा।”

इस ज्ञापन सौंपने के दौरान कई वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें तेजबहादुर यादव, शाहिद ख़ान, बेलाल अहमद बेग, रेयाजुल हसन, मुन्नू मौर्य, गोविंद शर्मा, संदीप कपूर, वीरेंद्र चौहान, गिरीश चतुर्वेदी, देवमुनि राजभर, मंतराज यादव, मुशीर अहमद, समीर अहमद, बालचंद राम, प्रदीप यादव, धर्मेंद्र यादव, बृजेश पांडेय, शंभू शास्त्री, रामप्यारे यादव, उमेशचंद गौतमआदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 

Leave a Comment