आजमगढ़: Tiny tots school रैदोपुर में वार्षिकोत्सव का शानदार आयोजन

शेयर जरूर कीजिए.

आजमगढ़: शहर के मध्य स्थित टाइनी टाट्स स्कूल, रैदोपुर में वार्षिकोत्सव का दूसरा दिन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। जहां बीते दिन छोटे बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से समा बांधा था, वहीं आज बड़े बच्चों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रिंसिपल नितिन गौड़ एवं प्रबंधक अनिल गौड़, अशोक गौड़, पूनम गौड़ द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस वर्ष वार्षिकोत्सव की खास बात यह रही कि मंच संचालन स्वयं बच्चों द्वारा किया गया, जिसमें अवि मौर्य, नव्या दुबे, मदीहा जाफरी, कुशाग्र अत्री ने हिंदू-मुस्लिम-सिख-ईसाई एकता का संदेश देते हुए शानदार प्रस्तुति दी।

Join Us

इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक एवं मनोरंजक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सोशल मीडिया व “हेरा फेरी” पर आधारित प्रस्तुतियों को दर्शकों ने खूब सराहा, वहीं अनादि और गौरांग का वाद्य यंत्र (इंस्ट्रूमेंटल) प्रदर्शन भी आकर्षण का केंद्र रहा।

कार्यक्रम के समापन पर प्रिंसिपल नितिन गौड़ ने सभी शिक्षक, अभिभावकों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया, जिनके सहयोग से यह आयोजन सफल हो सका। उन्होंने कहा कि बच्चों की प्रतिभा निखारने और उन्हें मंच प्रदान करने के लिए ऐसे कार्यक्रम आवश्यक हैं।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में स्कूल स्टाफ से गप्पू सिंह, कन्हैया, मुन्ना सहित शिक्षकों में राजेश्वर सिंह, आयशा जकी, नीलम दुबे, अमृता यादव, अन्वेष यादव आदि का विशेष योगदान रहा। साथ ही, राजेश श्रीवास्तव, नाजिया, निधि, पूनम सहित सभी शिक्षकों ने आपसी समन्वय से कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

यह भी पढ़ें 

Leave a Comment