आजमगढ़: “ऑपरेशन कनविक्शन” अभियान के तहत जनपदीय पुलिस की प्रभावी विवेचना और अभियोजन की सशक्त पैरवी के परिणामस्वरूप गैंगेस्टर एक्ट के एक आरोपी को दोषी करार दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना अतरौलिया में वर्ष 2001 में दर्ज गैंगेस्टर एक्ट के मामले में आरोपी विवेक सिंह उर्फ मिन्टू सिंह पुत्र जय प्रकाश सिंह, निवासी हुसेनपुर रामजियावन, थाना महराजगंज, जनपद आजमगढ़ को मा. न्यायालय गैंगेस्टर कोर्ट, आजमगढ़ ने दोषी करार दिया है।
इस प्रकरण में अभियोजन पक्ष ने 15 गवाहों को परीक्षित कराया, जिसके आधार पर दिनांक 01 फरवरी 2025 को न्यायालय ने आरोपी को तीन वर्ष के सश्रम कारावास एवं 10,000 रुपये के अर्थदंड से दंडित किया।

उल्लेखनीय है कि यह मामला 24 जनवरी 2001 को तत्कालीन थाना प्रभारी आर.एन. मिश्रा की तहरीर पर थाना अतरौलिया में मु.अ.सं. 132/2001 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट के तहत पंजीकृत किया गया था। पुलिस की प्रभावी मॉनिटरिंग और अभियोजन की सशक्त पैरवी से यह सजा सुनिश्चित हो सकी है।
यह भी पढ़ें –
- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- रक्षाबंधन पर छात्राओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी, दिया स्वच्छता का संदेश
- आजमगढ़:मुबारकपुर की बेटी ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में गौरव।
- “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत गैंगस्टर एक्ट में आरोपी को 6 वर्ष का कारावास, ₹5000 का जुर्माना