आजमगढ़, 01 फरवरी 2025 – भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा संचालित Student Police Experiential Learning (SPEL) कार्यक्रम के तहत जनपद के विभिन्न विद्यालयों के 85 छात्र-छात्राओं को पुलिस प्रशासन से जुड़े विभिन्न पहलुओं का व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल के पर्यवेक्षण में 17 जनवरी 2025 को पुलिस लाइन स्थित सभागार में इस 30 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया था। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य छात्रों में कानून, आपराधिक प्रक्रिया, आपराधिक अनुसंधान, यातायात नियंत्रण, साइबर अपराध, मानव तस्करी और कानून-व्यवस्था की समझ विकसित करना है।
तेरहवें दिवस का प्रशिक्षण:
आज दिनांक 01 फरवरी 2025 को कार्यक्रम के द्वितीय चरण के तेरहवें दिवस में जनपद के 12 थानों – कोतवाली, सिधारी, रानी की सराय, कंधरापुर, मुबारकपुर, जहानागंज, निजामाबाद, गंभीरपुर, देवगाँव, जीयनपुर, तहबरपुर एवं सरायमीर में विभिन्न कॉलेजों से आए 83 छात्र-छात्राओं को संबंधित पुलिस पदाधिकारियों की देखरेख में कम्युनिटी पुलिसिंग सहित अन्य पुलिस प्रक्रियाओं का प्रशिक्षण दिया गया।

इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों को पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली, कानून व्यवस्था बनाए रखने की प्रक्रिया और नागरिक सुरक्षा से जुड़े विभिन्न विषयों पर व्यावहारिक ज्ञान प्रदान किया गया। SPEL कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को पुलिस इंटर्न के रूप में कार्य करने का भी अवसर मिल रहा है, जिससे वे कानून व्यवस्था को करीब से समझ सकें और अपने कौशल को निखार सकें।
जनपद पुलिस प्रशासन ने इस पहल को छात्रों के लिए अत्यंत लाभकारी बताया और कहा कि इससे युवाओं में कानून व्यवस्था के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और वे समाज में ज़िम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाने के लिए प्रेरित होंगे।
यह भी पढ़ें–
- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- रक्षाबंधन पर छात्राओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी, दिया स्वच्छता का संदेश
- आजमगढ़:मुबारकपुर की बेटी ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में गौरव।
- “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत गैंगस्टर एक्ट में आरोपी को 6 वर्ष का कारावास, ₹5000 का जुर्माना