Azamgarh News:शिवली नेशनल कॉलेज, आजमगढ़ में 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया

शेयर जरूर कीजिए.

आजमगढ़ से बड़ी खबर, जहां शिवली नेशनल कॉलेज में 76वां गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 8:00 बजे हुआ, जब झंडारोहण कर तिरंगे को सलामी दी गई। इसके बाद राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई।

छात्र-छात्राओं ने इस खास अवसर पर देशभक्ति और सांस्कृतिक गीतों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। देशभक्ति गीतों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समारोह में जोश और उमंग का संचार कर दिया।

कॉलेज के प्रधानाचार्य और अन्य अध्यापकों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने 26 जनवरी 1950 को लागू हुए भारतीय संविधान के महत्व को रेखांकित किया। प्रधानाचार्य ने कहा, “संविधान के कारण ही आज देश में समानता, न्याय और भाईचारे का वातावरण बना हुआ है, जो सभी नागरिकों को स्वतंत्रता के साथ जीवन जीने का अधिकार देता है।”

कार्यक्रम के दौरान इकोनॉमिक्स के प्रोफेसर ने बताया कि गणतंत्र दिवस न केवल हमारे संविधान के लागू होने का दिन है, बल्कि यह देश की जनता के लिए एकता और अखंडता का प्रतीक भी है। उन्होंने सभी छात्रों और अभिभावकों को इस ऐतिहासिक दिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें संविधान के आदर्शों को अपनाकर देश को उन्नति के पथ पर ले जाना चाहिए।

यह समारोह पूरे हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ संपन्न हुआ।

यह भी पढ़ें

Leave a Comment