Azamgarh News:आज़मगढ़ में 76वें गणतंत्र दिवस का धूमधाम से आयोजन, बच्चों की प्रस्तुतियों ने मोहा मनभारत के 76वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आज़मगढ़ जिले में उत्साह और धूमधाम के साथ विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिले के सभी सरकारी और निजी संस्थानों में इस अवसर को खास बनाने के लिए अलग-अलग आयोजन किए गए।

ऑल इंडिया चिल्ड्रन केयर एंड डेवलपमेंट सोसाइटी के सीबीएसई स्कूल में भव्य गणतंत्र दिवस परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। बच्चों ने देशभक्ति गीतों, नृत्य और नाटकों के माध्यम से स्वतंत्रता सेनानियों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, आजमगढ़ जिले के सदर एसडीएम सुनील कुमार धनवंता , ने बच्चों की शानदार प्रस्तुतियों की सराहना की और उन्हें प्रेरित करते हुए सफलता के महत्वपूर्ण सूत्र बताए।

संस्था के अध्यक्ष, कृष्ण मोहन त्रिपाठी, ने इस आयोजन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों के भीतर देशभक्ति और राष्ट्रीयता की भावना को प्रबल करते हैं। इस अवसर पर स्कूल के सभी स्टाफ और जिले के प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और खास बना दिया।
यह भी पढ़ें–
- हत्या की नियत से मारपीट करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार
- आजमगढ़ में वायरल आपत्तिजनक वीडियो पर पुलिस की त्वरित कार्रवाई, अभियुक्त गिरफ्तार
- गैंगस्टर एक्ट में वांछित 02 अभियुक्त गिरफ्तार कन्धरापुर पुलिस की बड़ी सफलता
- आजमगढ़: हत्या के अभियोग में वांछित तीन अभियुक्त गिरफ्तार, चारपाई व मोटरसाइकिल बरामद
- बिलरियागंज पुलिस ने वध हेतु ले जाए जा रहे प्रतिबंधित गोवंश के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार