Azamgarh News: थाना कप्तानगंज पुलिस ने 29 नवंबर 2024 को हुए सुनील राय हत्याकांड का सफल अनावरण करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना में प्रयुक्त हथियार, मोबाइल फोन, और अन्य सामग्री बरामद की गई है।
घटना का विवरण
29 नवंबर 2024 को ग्राम देवहट्टा निवासी सुनील राय पुत्र स्व. राजदेव राय को नवली ग्राम सभा में ट्रैक्टर से खेत जुताई के दौरान गोली मार दी गई थी। हत्या का मामला कप्तानगंज थाने में धारा 103(1) BNS के तहत अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया गया था। पुलिस जांच में नितीश राय पुत्र सत्यदेव राय उर्फ पप्पू राय, मौसम चौहान पुत्र उदयराज चौहान, और सत्यदेव राय उर्फ पप्पू राय के नाम सामने आए।
यह भी पढ़ें
- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- रक्षाबंधन पर छात्राओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी, दिया स्वच्छता का संदेश
- आजमगढ़:मुबारकपुर की बेटी ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में गौरव।
- “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत गैंगस्टर एक्ट में आरोपी को 6 वर्ष का कारावास, ₹5000 का जुर्माना
गिरफ्तारी का विवरण
मुखबिर की सूचना पर 24 जनवरी 2025 को थानाध्यक्ष विवेक कुमार पाण्डेय और स्वाट टीम प्रभारी नन्द कुमार तिवारी ने टीम के साथ कार्रवाई करते हुए अभियुक्तों को मालेपट्टी से रात 10:55 बजे गिरफ्तार किया।
बरामद सामग्री:
- सफेद रंग के ABROS कंपनी के जूते
- एक अदद तमंचा .315 बोर और खोखा कारतूस
- काले रंग का POCO कंपनी का मोबाइल
अपराध की योजना और पूछताछ का विवरण
पूछताछ में अभियुक्त नितीश राय ने बताया कि मृतक सुनील राय से जमीन संबंधी विवाद और पारिवारिक दुश्मनी के कारण हत्या की योजना बनाई गई। नितीश और उसके पिता पप्पू राय ने मौसम चौहान को पैसे का लालच देकर शामिल किया। 29 नवंबर को घटना स्थल की रेकी के बाद नितीश ने सुनील राय को गोली मारी और मौके से भाग निकला।
हत्या के बाद अभियुक्तों ने साक्ष्य मिटाने के लिए जूते, सिम कार्ड और कपड़े नष्ट कर दिए। तमंचा घर के पास गोबर के ढेर में छिपा दिया गया था, जिसे अभियुक्त की निशानदेही पर बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
- नितीश राय पुत्र सत्यदेव राय उर्फ पप्पू राय, निवासी देवहट्टा, थाना कप्तानगंज
- मौसम चौहान पुत्र उदयराज चौहान, निवासी मालेपट्टी, थाना कप्तानगंज
अभियुक्तों के खिलाफ धारा 103(1), 61(2)(क) BNS और 3/25 आयुध अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम
- विवेक कुमार पाण्डेय (थानाध्यक्ष कप्तानगंज)
- निरीक्षक नन्द कुमार तिवारी (स्वाट टीम प्रभारी)
- विनोद कुमार यादव (उपनिरीक्षक)
- काशी नाथ यादव (उपनिरीक्षक)
- अतुल मिश्रा (सर्विलांस प्रभारी)
- संजय सिंह (एसओजी प्रभारी)
- सुनील कुमार तिवारी (सर्विलांस टीम)
पुलिस का बयान
कप्तानगंज पुलिस और स्वाट टीम के समन्वय से हत्या की इस गुत्थी को सुलझाने में सफलता मिली। अभियुक्तों को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया।