Azamgarh News: आजमगढ़ के पवई थाना क्षेत्र में सरायपुर चट्टी पर एक मिठाई विक्रेता की बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है। 50 वर्षीय रमाशंकर यादव, जो वर्षों से मिठाई की दुकान चलाते थे, का शव उनकी दुकान में मिला। हत्या धारदार हथियार से की गई और सिर कुचल दिया गया।
रजाई ओढ़ाकर हत्या का प्रयास छिपाने की कोशिश
रमाशंकर यादव की दुकान पर सोने की आदत थी। सुबह जब वह रोजाना की तरह नहीं उठे, तो आसपास के लोगों ने मच्छरदानी हटाकर देखा। उनके शरीर पर रजाई थी, जिसे हटाने पर रक्तरंजित शव मिला। उनके चेहरे पर चोटों के गहरे निशान थे।
शादी में गए थे रमाशंकर
स्थानीय जानकारी के अनुसार, रमाशंकर रात में भूखाली गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। शादी से लौटकर वह दुकान की भट्टी जलाने के लिए उपली लाए और सोने चले गए।
स्थानीय लोगों के अनुसार रंजिश की संभावना नहीं
रमाशंकर की दुकान इलाके में बहुत प्रसिद्ध थी और उनकी किसी से रंजिश की खबर नहीं है। पुलिस को हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है।
डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम जांच में जुटी
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम को बुलाया। जांच में जुटी टीम हत्या के कारण और आरोपी का पता लगाने की कोशिश कर रही है। फिलहाल पुलिस के अधिकारी मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं।
यह घटना क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर गई है, और लोग जल्द से जल्द मामले के खुलासे की उम्मीद कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें–
- Azamgarh News: अपमिश्रित शराब मामले में चार और आरोपी गैंगस्टर एक्ट में शामिल
- Azamgarh News:अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, आज़मगढ़ पुलिस की बड़ी कामयाबी
- Azamgarh News:धारदार हथियार से हमला करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार
- मिशन शक्ति फेज-5.0: आजमगढ़ पुलिस का महिला सशक्तिकरण अभियान
- Azamgarh News: पुलिस ने 85 खोए हुए एंड्रॉयड मोबाइल बरामद किए, अब तक कुल 1005 मोबाइल किए जा चुके हैं सुपुर्द