लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार शाम प्रदेश की कानून-व्यवस्था की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई इस बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए और चेतावनी भरे लहजे में कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि छेड़छाड़ जैसे अपराध करने वालों के खिलाफ चौराहों पर ही कार्रवाई की जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कानून-व्यवस्था के मामलों में हीलाहवाली न हो और हर स्तर पर जवाबदेही तय की जाए।
कड़े निर्देश जारी
सीएम योगी ने कहा कि पुलिस के अधिकारी किसी निजी कंपनी या व्यक्ति के कार्यक्रम में शामिल न हों और कोई सम्मान भी स्वीकार न करें। उन्होंने राजस्व विभाग के लंबित मामलों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि इन देरी के चलते हत्याएं हो रही हैं। ऐसे मामलों का निपटारा जल्द और निष्पक्ष तरीके से किया जाए। यदि ऐसा नहीं होता है, तो संबंधित अधिकारियों पर आपराधिक साजिश के तहत कार्रवाई होगी।
अराजकता पर सख्त रुख
संभल जिले का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में अराजकता फैलाने की अनुमति किसी को नहीं दी जाएगी। उन्होंने संभल के उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए और जनसमस्याओं के निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगने की बात कही।
अवैध अतिक्रमण और चेन स्नेचिंग पर विशेष ध्यान
सीएम योगी ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सख्त अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने सड़कों पर चेन स्नेचिंग और बाइक स्टंटबाजी की घटनाओं को रोकने के लिए पेट्रोलिंग बढ़ाने और जीरो टॉलरेंस के साथ कार्रवाई करने को कहा।
सख्ती का असर दिखा
मुख्यमंत्री की सख्ती का असर गुरुवार सुबह लखनऊ की सड़कों पर साफ नजर आया। पुलिस ने चौराहों पर चेकिंग अभियान चलाया और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया।
मुख्यमंत्री के इस सख्त रवैये से साफ है कि कानून-व्यवस्था के मामलों में प्रदेश सरकार कोई ढिलाई नहीं बरतेगी और हर अपराधी के खिलाफ सख्त कदम उठाएगी।
यह भी पढ़ें–
- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- रक्षाबंधन पर छात्राओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी, दिया स्वच्छता का संदेश
- आजमगढ़:मुबारकपुर की बेटी ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में गौरव।
- “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत गैंगस्टर एक्ट में आरोपी को 6 वर्ष का कारावास, ₹5000 का जुर्माना