Azamgarh News: थाना अतरौलिया पुलिस ने दहेज हत्या के एक मामले में वांछित 10,000 रुपये के इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त शनि निषाद पुत्र शिवकुमार निषाद (उम्र 26 वर्ष) को आज सुबह करीब 11:25 बजे ग्राम तेजापुर स्थित पेड़ुका बाबा मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया।
मामले का पृष्ठभूमि:
दिनांक 14 जून 2023 को वादिनी हरवा पत्नी रूपचंद, निवासी लेदौरा (बलुहवा), थाना अहरौला, जनपद आजमगढ़ ने शिकायत दर्ज कराई थी। वादिनी ने अपनी पुत्री की ससुरालवालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने, गला दबाकर हत्या करने और शव को जलाकर सबूत मिटाने का आरोप लगाया था।
इस शिकायत के आधार पर थाना अतरौलिया में मुकदमा संख्या 164/23 धारा 498ए, 304बी, 201, 176 आईपीसी और 3/4 दहेज निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। अभियुक्तों में रुदल निषाद, शिवकुमार उर्फ राजकुमार, चनावती देवी, शनि, वंदना और राजकपूर के नाम शामिल थे।
पुलिस कार्रवाई:
मामले में पहले ही चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है। हालांकि, शनि और उसकी पत्नी वंदना फरार चल रहे थे। इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ ने 10,000 रुपये का इनाम घोषित किया था।
गिरफ्तारी विवरण:
थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह और उनकी टीम ने आज अभियुक्त शनि को गिरफ्तार कर लिया।
आपराधिक इतिहास:
- मुकदमा संख्या 429/23 धारा 174ए आईपीसी, थाना अतरौलिया, आजमगढ़
- मुकदमा संख्या 164/23 धारा 498ए, 304बी, 201, 176 आईपीसी और 3/4 दहेज निषेध अधिनियम
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है, और मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
यह भी पढ़ें–
- उन्नाव में 4.99 करोड़ की लागत से बने पुल की एप्रोच रोड धंसी, गुणवत्ता पर उठे सवाल
- अयोध्या: छह माह पहले बना 150 करोड़ का ओवरब्रिज धंसा, गुणवत्ता पर उठे सवाल
- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- रक्षाबंधन पर छात्राओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी, दिया स्वच्छता का संदेश