Azamgarh News : दुर्वासा मेले में भाजपा कार्यकर्ता के साथ पुलिस की कथित मारपीट और अवैध धन वसूली के आरोप को लेकर शनिवार को अहरौला थाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर 20 हजार रुपये की मांग का आरोप लगाया और थाने का घेराव कर दिया।
भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि शुक्रवार शाम दुर्वासा मेले में गजड़ी गांव में एक व्यक्ति साइकिल स्टैंड पर्ची पर लिखे मूल्य से दोगुना पैसा वसूल रहा था। जब भाजपा कार्यकर्ता शीतला निषाद ने इसकी शिकायत होमगार्ड से की, तो होमगार्ड ने थाने के दो कांस्टेबल को सूचना दी। आरोप है कि कांस्टेबलों ने शीतला निषाद के साथ मारपीट की, उनके पैसे छीन लिए और बिना किसी शिकायत या तहरीर के थाने में बैठा दिया।
भाजपा नेताओं का कहना है कि थानाध्यक्ष मनीष पाल ने शीतला निषाद को छोड़ने के लिए अपने एक फॉलोवर के जरिए 20 हजार रुपये की मांग की। जब पैसे की व्यवस्था कर दी गई, तो संदेश आया कि पैसे लेने के बाद भी धारा 151 के तहत कार्रवाई होगी। इस पर भाजपाइयों ने पैसा देने से इनकार कर दिया।
शनिवार सुबह करीब 11 बजे भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में थाने पहुंचे और विरोध प्रदर्शन शुरू किया। थाने पर भाजपा के लालगंज जिला मंत्री दिलीप बघेल, जिला कार्य समिति सदस्य अजय श्रीवास्तव, माहुल मंडल अध्यक्ष विमलेश पांडेय, पवई मंडल अध्यक्ष मनीराम यादव, अहरौला मंडल अध्यक्ष रविंद्र सिंह, पूर्व प्रतिनिधि सुधीर राजभर, उमाशंकर मिश्र सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
भाजपाइयों के विरोध और दबाव को देखते हुए थानाध्यक्ष ने शीतला निषाद को रिहा कर दिया। इस मामले में शीतला निषाद ने थाने में तहरीर देकर न्याय की मांग की है।
यह भी पढ़ें –
- Azamgarh News: अपमिश्रित शराब मामले में चार और आरोपी गैंगस्टर एक्ट में शामिल
- Azamgarh News:अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, आज़मगढ़ पुलिस की बड़ी कामयाबी
- Azamgarh News:धारदार हथियार से हमला करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार
- मिशन शक्ति फेज-5.0: आजमगढ़ पुलिस का महिला सशक्तिकरण अभियान
- Azamgarh News: पुलिस ने 85 खोए हुए एंड्रॉयड मोबाइल बरामद किए, अब तक कुल 1005 मोबाइल किए जा चुके हैं सुपुर्द