आजमगढ़: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे वारंटियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत जनपद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 49 वारण्टियों को गिरफ्तार किया है।
अभियान के दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रों में सक्रिय पुलिस टीमों द्वारा उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की गई। गिरफ्तारी का विवरण इस प्रकार है —
कोतवाली, मुबारकपुर, बिलरियागंज, अतरौलिया, तहबरपुर, सरायमीर, मेंहनाजपुर, तरवां, फूलपुर, दीदारगंज से 01-01 वारण्टी,
जीयनपुर और पवई, बरदह से 02-02,
कंधरापुर, महराजगंज से 03-03,
कप्तानगंज, देवगांव से 05-05,
रौनापार से 07 तथा जहानगंज से 10 वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
इस प्रकार कुल 49 वारण्टियों की गिरफ्तारी जनपद पुलिस द्वारा की गई। यह अभियान अपर पुलिस अधीक्षकगण एवं क्षेत्राधिकारियों के पर्यवेक्षण तथा थाना प्रभारियों के नेतृत्व में संचालित किया गया।