आज़मगढ़ पुलिस ने साइबर जागरूकता के लिए सोशल मीडिया पर शुरू की लाइव लेक्चर सीरीज़

शेयर जरूर कीजिए.


साइबर अपराधों से आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से आज दिनांक 30 अक्टूबर 2025 को आज़मगढ़ पुलिस द्वारा साइबर जागरूकता अभियान के तहत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लाइव लेक्चर सीरीज़ का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को ओटीपी फ्रॉड, यूपीआई धोखाधड़ी, डिजिटल अरेस्ट, फर्जी लिंक एवं सोशल मीडिया फ्रॉड जैसे बढ़ते साइबर अपराधों से बचाव के उपायों की जानकारी देना रहा।

कार्यक्रम के दौरान नागरिकों को साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 तथा www.cybercrime.gov.in पोर्टल के माध्यम से शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया समझाई गई। साथ ही, लाइव सेशन में दर्शकों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर भी विशेषज्ञों द्वारा दिया गया।

इस सत्र का संचालन क्षेत्राधिकारी लाइन अरुण पराशर द्वारा किया गया। पुलिस विभाग ने बताया कि आगामी सत्रों में अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं साइबर विशेषज्ञों की भी सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।

पुलिस ने जनपदवासियों से अपील की है कि वे आगामी लाइव लेक्चर सीरीज़ में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर स्वयं एवं अपने परिजनों को साइबर अपराधों से सुरक्षित रखने के उपाय अवश्य जानें।

Leave a Comment