आज़मगढ़:ऑनलाइन प्रोडक्ट “बूस्ट” करने के नाम पर ₹13 लाख की ठगी

शेयर जरूर कीजिए.

आजमगढ़ पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात विवेक त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी सदर (साइबर) आस्था जायसवाल के पर्यवेक्षण में थाना साइबर क्राइम टीम ने ऑनलाइन ठगी के एक बड़े अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरोह ऑनलाइन प्रोडक्ट की सेल और मार्केट वैल्यू बढ़ाने के नाम पर “बूस्ट” करने का झांसा देकर लोगों से लाखों रुपये की ठगी कर रहा थ

दिनांक 18 सितम्बर 2025 को वादी भूपेन्द्रनाथ यादव निवासी ग्राम गांगेपुर, थाना रौनापार, जनपद आजमगढ़ ने थाना साइबर क्राइम पर तहरीर दी थी कि उनके पुत्र आर्यन यादव के मोबाइल नंबर को एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया, जहाँ “WOOCOMMERCE” नामक फर्जी कम्पनी के लिए प्रोडक्ट “बूस्ट” करने का कार्य बताया गया।
वादीनुसार, कम्पनी की वेबसाइट “WOOAUTOMATTIC.COM” पर अधिक मुनाफे का झांसा देकर ₹12,64,249/- (बारह लाख चौंसठ हजार दो सौ उन्चास रुपये) की ठगी की गई।

इस मामले में थाना साइबर क्राइम, आजमगढ़ पर मु.अ.सं. 28/25 धारा 318(4), 319(2), 317 BNS व 66C, 66D IT Act के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई।थाना प्रभारी देवेन्द्र प्रताप सिंह मय टीम के लगातार प्रयासों से दिल्ली, गाजियाबाद व लखनऊ में तकनीकी साक्ष्य जुटाए गए। जांच में रोहित कुमार का IndusInd बैंक खाता साइबर अपराध में प्रयुक्त पाया गया। पूछताछ में रोहित ने अपने साथियों मोनू, मोहित, अजय और लखनऊ निवासी शक्ति कपाड़िया का नाम बताया।

इसके बाद पुलिस टीम ने लखनऊ के APM होटल, विकासनगर में जाल बिछाया और 27 अक्टूबर 2025 को मुख्य अभियुक्त शक्ति कपाड़िया को एटीएम व पासबुक लेने के दौरान रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
अभियुक्त के पास से कई बैंक पासबुक, चेकबुक, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड और ₹540 नकद बरामद हुए।

Leave a Comment