उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल पर सातवीं कक्षा के छात्र की बेरहमी से पिटाई करने का गंभीर आरोप लगा है। घटना देहात कोतवाली क्षेत्र के लुकतारा गांव स्थित जूनियर स्कूल की है।
जानकारी के अनुसार, छात्र ने कक्षा में पढ़ाने के लिए प्रिंसिपल की जगह एक अन्य शिक्षिका को बुलाया था, जिससे नाराज होकर प्रिंसिपल ने कथित तौर पर छात्र की डंडे से पिटाई कर दी।
पीड़ित छात्र का कहना है कि उसने और अन्य बच्चों ने शिक्षिका को इसलिए बुलाया क्योंकि वे बेहतर तरीके से पढ़ाती हैं और बच्चों को अच्छे से समझाती हैं, जबकि प्रिंसिपल की पढ़ाने की शैली उन्हें समझ नहीं आती। इस पर प्रिंसिपल भड़क गए और छात्र को डांटते हुए कहा —
“यादव हो, पढ़-लिखकर क्या करोगे, मवेशियों को घास खिलाओ, खेती करो, वही काम आएगा।”
परिवार ने घटना की शिकायत पुलिस अधीक्षक (SP) बांदा से की है। SP ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी को जांच के आदेश दिए हैं और कहा है कि दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
गांव के लोगों का कहना है कि स्कूल में प्रिंसिपल और एक महिला शिक्षिका के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है, जिसका असर बच्चों की पढ़ाई पर पड़ रहा है। ग्रामीणों ने जिला मजिस्ट्रेट (DM) से दोनों को स्कूल से हटाने की मांग की है ताकि शिक्षा व्यवस्था प्रभावित न हो।