आजमगढ़: थाना कन्धरापुर पुलिस ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भारी मात्रा में बरामद अवैध विदेशी मदिरा प्रकरण में एक और अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पूर्व में दो अभियुक्त गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
13 अक्टूबर 2025 को आबकारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार कन्नौजिया (क्षेत्र–2 सगड़ी), STF निरीक्षक अनिल कुमार सिंह एवं थाना कन्धरापुर प्रभारी निरीक्षक अनुराग कुमार की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के 229 किमी पर एक संदिग्ध कंटेनर (संख्या MH04KF4377) को रोककर जांच की गई।
जांच के दौरान वाहन से McDOWELL’S NO.1 ORIGINAL FOR SALE PUNJAB ONLY ब्रांड की 537 पेटियां (लगभग 4781.8 लीटर) अवैध विदेशी मदिरा बरामद हुईं। जांच में पाया गया कि बोतलों पर लगे QR कोड और स्टीकर फर्जी थे, साथ ही वाहन के इंजन नंबर में भी हेरफेर किया गया था।
1. भीमा राम पुत्र मगा राम निवासी सोमानी का धडीक, थाना ग्रामीण बाड़मेर, राजस्थान
2. योगेश कुमार पुत्र हरिराम निवासी कातरला, थाना धोरीमना, जनपद बाड़मेर, राजस्थान
वांछित अभियुक्त मोहम्मद इमरान पुत्र अली रजा निवासी ककरौआ, थाना शहजादनगर, जनपद रामपुर (वाहन स्वामी)** को 16 अक्टूबर 2025 की शाम 7:55 बजे सेहदा अंडरपास (पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के नीचे) से गिरफ्तार किया गया।
कोई नई बरामदगी नहीं — अवैध शराब पूर्व में ही बरामद की जा चुकी है।
मु0अ0सं0 317/2025, धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम एवं धारा 318(4)/338/336(3)/340(2)/61(2) BNS, थाना कन्धरापुर, जनपद आजमगढ़।
गिरफ्तारी करने वाली टीम:
1. व0उ0नि0 रमेश कुमार
2. का0 उपेन्द्र कन्नौजिया
3. का0 सुजीत यादव — थाना कन्धरापुर, जनपद आजमगढ़।
