Azamgarh:ऑपरेशन कनविक्शन अभियान के तहत आजमगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता

शेयर जरूर कीजिए.

Azamgarh:ऑपरेशन कनविक्शन अभियान के तहत आजमगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना कन्धरापुर क्षेत्र में वर्ष 2003 में दर्ज मारपीट और गाली-गलौज के मामले में दो अभियुक्तों को न्यायालय ने दोषी करार दिया है।  

जनपदीय पुलिस की गुणवत्तापूर्ण विवेचना, मॉनिटरिंग सेल की सतत निगरानी और अभियोजन पक्ष की प्रभावी पैरवी के परिणामस्वरूप मा0 ए.सी.जे.एम.-10 न्यायालय, आजमगढ़ ने अभियुक्तगण घुरहू पुत्र भरोसा एवं देवेन्द्र पुत्र झिनकू, दोनों निवासी गोधपुर, थाना कन्धरापुर, जनपद आजमगढ़ को दोषसिद्ध पाया।  

न्यायालय ने दोनों अभियुक्तों को जेल में बिताई गई अवधि के कारावास से दण्डित करते हुए प्रत्येक पर 800 रुपये का अर्थदण्ड भी लगाया है।  

मामला 01 मार्च 2003 का है, जब वादी श्री त्रिलोकी नाथ पुत्र बन्धु, निवासी गोधपुर, थाना कन्धरापुर ने थाने में लिखित तहरीर देकर आरोप लगाया था कि अभियुक्तों ने उन्हें मारने-पीटने और गाली देने की घटना को अंजाम दिया।  

इस मामले में थाना कन्धरापुर पर मु0अ0सं0- 8/2003, धारा 323, 504 भादवि के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया था। विवेचना के बाद अभियुक्तों के विरुद्ध आरोपपत्र न्यायालय में दाखिल किया गया, जिसके आधार पर आज दिनांक 17 अक्टूबर 2025 को न्यायालय ने यह फैसला सुनाया।  

यह निर्णय “ऑपरेशन कनविक्शन” अभियान के तहत पुलिस और अभियोजन की संयुक्त कार्यवाही की एक और उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है।  

Leave a Comment