जनपद के गौरव, डॉ. सूर्य कुमार सिंह की कंपनी सुशाइमो इंटरनेशनल लिमिटेड को ब्रिटेन की प्रतिष्ठित संस्था कॉरपोरेट लाइव वायर यूके द्वारा “नवाचार एवं उत्कृष्टता पुरस्कार–2025” के तहत वर्ष की सर्वश्रेष्ठ अभियांत्रिकी परामर्श संस्था का सम्मान प्रदान किया गया है। इस उपलब्धि पर आज़मगढ़वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
वर्ष 2018 में स्थापित सुशाइमो इंटरनेशनल लिमिटेड आज विश्वस्तरीय अभियांत्रिकी परामर्श, वैश्विक व्यापार सहयोग और नवोन्मेषी इस्पात उद्योग समाधान उपलब्ध कराने वाली अग्रणी संस्था बन चुकी है। इस कंपनी की स्थापना डॉ. सूर्य कुमार सिंह (पीएच.डी., इम्पीरियल कॉलेज, लंदन) ने तीन सह-निदेशकों के साथ मिलकर की थी।
डॉ. सिंह को इससे पहले भी कई अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने ब्रिटिश स्टील और कैपारो इंडस्ट्रीज, लंदन जैसे विश्वविख्यात संगठनों में कार्य कर समृद्ध अनुभव अर्जित किया है।
सुशाइमो इंटरनेशनल यूरोप, अमेरिका, एशिया और ऑस्ट्रेलिया में सक्रिय है। कंपनी उन संस्थाओं के लिए वैश्विक व्यापार सहयोग उपलब्ध कराती है, जिनके अपने स्थानीय कार्यालय नहीं हैं। इसके अलावा, इस्पात एवं एल्युमीनियम क्षेत्र में निर्माण परामर्श, उत्पाद एवं प्रक्रिया विकास, पर्यावरण संरक्षण, जंग-रोधी तकनीक तथा सतह परतों से संबंधित विशेष सेवाएँ भी प्रदान करती है।
डॉ. सिंह का चार दशक से अधिक का अनुभव धातु अभियंत्रण और व्यापार विकास के क्षेत्र में रहा है। उन्होंने ब्रिटिश स्टील में व्यापार विकास निदेशक, जिंदल स्टील में कॉरपोरेट अनुसंधान एवं गुणवत्ता प्रबंधन प्रमुख तथा टाटा स्टील (भारत एवं यूरोप) में महत्त्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। वर्तमान में वे जिंदल कमोडिटीज़ के स्थायी प्रतिनिधि भी हैं।
पुरस्कार निर्णायक मंडल ने विशेष रूप से सुशाइमो इंटरनेशनल के भारत से गहरे संबंधों को सराहा। भारतीय औद्योगिक क्षेत्र, विशेषकर इस्पात उद्योग में कंपनी के योगदान ने उच्च-प्रदर्शन इस्पात निर्माण और टिकाऊ जंग-रोधी उपायों के कार्यान्वयन को गति दी है। भारतीय कंपनियों के साथ सहयोग ने न केवल घरेलू उद्योग को सशक्त बनाया है, बल्कि वैश्विक प्रतिस्पर्धा में भी नई ऊर्जा प्रदान की है।
