आजमगढ़। गंभीरपुर थाना पुलिस ने चोरी की दो घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल के पार्ट्स व चोरी के रुपये में से बचे हुए कुल ₹5120 नगद बरामद किए हैं।
घटना का विवरण
दिनांक 30 मई 2025 की रात वादी ओंकार सिंह अपनी सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (UP50 BH 8112) से एक तिलक समारोह में शामिल होने गए थे। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने उनकी बाइक चोरी कर ली थी। इस मामले में थाना गंभीरपुर पर मु.अ.सं. 227/2025 धारा 303(3) BNS के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
वहीं दूसरी घटना 29 मई 2025 की रात की है, जब अज्ञात चोरों ने भदसारी गांव में स्थित देशी मदिरा की लाइसेंसी दुकान का ताला तोड़कर ₹50,000 नगद, 04 पेटी शराब व SBI की स्कैनर मशीन चोरी कर ली थी। इस संबंध में मु.अ.सं. 156/2025 धारा 305/331(4) BNS पंजीकृत किया गया था।
गिरफ्तारी का विवरण
आज 26 अगस्त 2025 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने गोमाडीह कट के पास दबिश देकर अभियुक्त पप्पू बनवासी पुत्र स्व. सूर्यबली निवासी रानीपुर रजमो, थाना गंभीरपुर (उम्र 30 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से चोरी की मोटरसाइकिल के पार्ट्स, एक हेडलाइट, पिछला शॉकर, दो साइड पैनल, एक मडगार्ड, एक सीट और ₹5120 नगद बरामद हुए।
पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि उसने 29 मई की रात गोसाई की बाजार स्थित देशी शराब की दुकान से रुपये चोरी किए थे। बरामद रकम उसी चोरी की बची हुई राशि है, बाकी रुपये जुए में हारने और खर्च हो जाने की बात भी अभियुक्त ने कबूल की।